– जिलाधिकारी ने निर्वाचित होने की घोषणा करने के साथ ही सौंपा प्रमाण पत्र
– भाजपा जिला- महानगर अध्यक्ष के साथ ही जिला प्रभारी भी रहे मौजूद
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में एक मात्र नामांकन होने के चलते जिलाधिकारी ने भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बसंत त्यागी की पत्नी ममता त्यागी को विजेता घोषित करते हुए उन्हें निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र भी सौंपा।
बता दें कि 26 जून को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का दिन था। उस दिन एक मात्र नामांकन ममता त्यागी ने दाखिल किया। विपक्षी प्रत्याशी प्रस्तावक तक नहीं जुटा सके थे। इसके चलते एक मात्र नामांकन हुआ। मंगलवार को नामांकन वापसी का समय अपराह्न तीन बजे तक था। समय पूर्ण होने के बाद जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने ममता त्यागी को विजयी घोषित करने के साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र सौंप दिया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, भाजपा जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया, महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, लोनी नगर पालिका चेयरमैन रंजीता धामा, जिला पंचायत सदस्य शौकेंद्र चौधरी, परमिता कसाना, प्रदीप कसाना समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
इस मौके पर ममता त्यागी, जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, जिला प्रभारी, रंजीता धामा का फूल मालाओं से स्वागत करने के साथ ही मिठाई बांटी गई।
– जिले के ग्रामीण क्षेत्र का समान विकास प्राथमिकता: ममता त्यागी
इस मौके पर जिला पंचायत की नव निर्वाचित अध्यक्ष ममता त्यागी ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र का समान विकास मेरी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि सभी जिला पंचायत सदस्यों को मैं साथ लेकर चलूंगी तथा किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि उनकी जीत भाजपा के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों की जीत है।