अथाह संवादाता
गाजियाबाद। केंद्रीय राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद वी के सिंह ने बच्चों को कोविड-19 से बचाव के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में निगरानी समिति को केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा दवाइयों का वितरण कराया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह के विशेष सहयोगी कुलदीप सिंह चौहान ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए दवाओं की जो किट तैयार की गई उसमें 1 वर्ष से 5 वर्ष, 6 वर्ष से 12 वर्ष और 13 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चे शामिल हैं। दवा को छोटे बच्चों को कोविड-19 लक्षण आने पर दिया जाएगा। यह दवाई इलाज के साथ-साथ बच्चों की इम्युनिटी को भी बढ़ाएगी।
इस मौके पर सांसद वीक सिंह ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अभी पूर्ण रुप से खत्म नही हुई है तीसरी लहर आए इससे पहले बच्चों को इस महामारी से बचाने के लिए हम सभी को तैयार रहना होगा ।उन्होंने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र कुमार गुप्ता,एसीएमओ डॉक्टर दिनेश मोहन सक्सैना के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।