दैनिकअथाह: साहिबाबाद। विधायक सुनील शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग को 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को दिए, सुनील शर्मा द्वारा विधायक निधि से 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवा कर जिला स्वास्थ्य अधिकारी एनके गुप्ता को सौपे।
साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी निरंतर जारी है, विधानसभा क्षेत्र साहिबाबाद के प्रत्येक नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिस्पेंसरी को 2 ऑक्सीजन वितरित किए जायेगें, जिसमे एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की क्षमता 10 लीटर है, जिसमें एक साथ 2 मरीज ऑक्सीजन ले सकते हैं। केंद्र एवं प्रदेश सरकार के नेतृत्व में कोरोना पर काबू पाया जा रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन की जा रही है। हमारी सरकार ने दूसरे लहर पर नियंत्रण पाने के बाद तीसरी लहर की तैयारी शुरू कर दी थी, इसी क्रम में आज स्वास्थ्य विभाग को विधायक निधि से 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान कराए जा रहे हैं। पूर्व में भी सुनील शर्मा विधायक द्वारा एनजीओ की सहायता से 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वितरित किए जा चुके हैं। इस मौके पर सी एम ओ एनके गुप्ता, अवधेश गर्ग, अशोक शर्मा, किशन पहलवान, दिलीप शर्मा, कमलेश राय, रामनिवास बंसल आदि मौजूद रहे।