Dainik Athah

शिक्षक सभी प्राथमिक विद्यालयों में एक गरीब बच्चे का कराएं दाखिला: डीएम

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में बैठक आहूत की गयी। बैठक में यू डायस+ डीसीएफ से संबंधित डेटा फीडिंग व महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में उपस्थित सभी सदस्यों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।


डीएम ने कायाकल्प योजना अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराए जाने एवं जर्जर स्कूल के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।-बैठक में डीसीएमआई एस रूचि त्यागी द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया तथा जिला स्तर पर स्थित सीबीएससी एवं आईसीएसई/आईएससी से मान्यता प्राप्त विद्यालयों, नवोदय विद्यालय के डीसीएफ फीडिंग के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने उपस्थित सभी अधिकारियो व कर्मियों को पूरे जनपद का शत प्रतिशत कवरेज करते हुए यू-डायस प्लस डाटा 2020-21 का निर्धारित समय-सीमा में पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारी को विद्यालय की पूरी सूचना अपने पर्यवेक्षण में फीड करते हुए शुद्ध डाटा पोर्टल पर अपलोड करने को कहा। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि प्राइमरी स्कूल के शिक्षक सर्वे कर अपने-अपने स्कूल में किसी 01 गरीब बच्चे का दाखिला कराएं, जिन्हें कक्षा 01 से 05 तक निशुल्क शिक्षा प्रदान कराई जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त,बीएसए ब्रज भूषण अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा ब्लाक संसाधन के कम्प्यूटर आपरेटर एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के यू-डायस+ डाटा से सम्बन्धित कम्प्यूटर आपरेटर ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *