अनुपस्थित होने के बावजूद 5 कर्मचारियों के उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर।
गाजियाबाद। मेरठ मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह के निर्देश पर एकीकृत कोविड-19 एंड कंट्रोल सेंटर के प्रभारी अधिकारी एडीएम यशवर्धन श्रीवास्तव ने सरकारी कार्यालयों में अधिकारी व कर्मचारियों की समय से पूर्व उपस्थिति के सत्यापन के लिए सोमवार को औचक ऑनलाइन निरीक्षण किया। सबसे पहले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया तो बीएसए कार्यालय में हाजिरी में गड़बड़झाला मिला। कार्यालय में बीएसए बृजभूषण सहित 11 कर्मचारी उपस्थित पाए गए। जबकि कार्यालय में 22 कर्मचारी कार्यरत हैं। 11 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। वीडियोकॉल के समय रुचि त्यागी, सुबोध कुमार कनिष्ठ सहायक, सुनील कुमार तोमर दफ्तरी, राजेंद्र कुमार शर्मा सेवक एवं नाहिद युसूफ सेविका अनुपस्थित पाए गए। लेकिन उपस्थिति रजिस्टर में इन कर्मचारियों के हस्ताक्षर अंकित थे। जोकि बेहद गंभीर मामला है। इसके साथ ही रमन बिहारी शर्मा क्लर्क, दीपक कुमार परिचालक, सुशील कुमार डीसी, लक्ष्मी कांत मिश्रा आशुलिपिक, सूर्य प्रकाश सहायक लेखाकार व विश्वास गौतम डीसी अनुपस्थित पाए गए। जबकि उपस्थिति पंजिका में इनके नाम के समक्ष आज की तिथि में हस्ताक्षर भी नहीं लेकिन बीएसए ब्रज भूषण द्वारा अनुपस्थित नहीं दर्शाया गया जो एक गंभीर मामला है।
इसके अलावा उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। जहाँ कुल 10 कर्मचारियों में महेश कुमार मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और 8 अन्य कर्मचारी उपस्थित पाए गए उपस्थिति रजिस्टर में सुमित्रा कनिष्ठ सहायक एवं रवि कांत वर्मा चतुर्थ श्रेणी अनुपस्थित पाए गए । मजे की बात यह है कि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने उपस्थित पंजिका में आकस्मिक अवकाश दर्ज कर दिया। इसके अभिहित अधिकारी कार्यालय में विनीत कुमार सहित 2 कर्मचारी है। एक कर्मचारी एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से संबद्ध है। जब कि अनुरोध कुमार औषधि निरीक्षक ना तो कार्यालय में उपस्थित पाए गए ना ही उपस्थित पंजिका में उनका नाम दर्ज पाया गया। अभिहित अधिकारी ने बताया कि 15 खाद्य सुरक्षा अधिकारी कार्यरत है जो फील्ड में तैनात है उनकी उपस्थिति पंजिका नहीं बनाई जाती मासिक भ्रमण पूर्व तालिका की कॉपी प्रथक से प्रेषित की गई इसके अनुसार 14 खाद्य सुरक्षा अधिकारी फील्ड में कार्य कर रहे प्रभारी अधिकारी ने तीनों विभागों के कर्मचारियों की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है।