Dainik Athah

चिकित्सकों के साथ हो रही मारपीट की घटनाओं के विरोध में आईएमए ने मनाया राष्ट्रीय विरोध दिवस

अथाह संवादाता

गाजियाबाद। चिकित्सकों के खिलाफ आए दिन अस्पतालों में मरीज व उनके परिजनों द्वारा मारपीट की घटना देशभर में सामने आती है जिसके विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय विरोध दिवस मनाया।


गाजियाबाद आईएमए अध्यक्ष डॉ आशीष अग्रवाल ने बताया कि चिकित्सकों के खिलाफ आए दिन मारपीट की घटनाएं देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही है, जिसके विरोध में देश के चिकित्सकों के साथ गाजियाबाद के चिकित्सकों ने भी राष्ट्रीय विरोध दिवस मनाया। इस दौरान जा चिकित्सक आईएमए भवन में एकत्रित हुए और सरकार से चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कानून बनाने की मांग की वहीं प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा जिसमें चिकित्सकों ने 4 बिंदुओं पर आधारित अपनी बात को रखा। आई एम ए पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग के आवास पर पहुंचकर ज्ञापन दिया वहीं जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भी ज्ञापन भेजा।


आईएमए गाजियाबाद की सचिव डॉक्टर वाणी पुरी रावत ने बताया कि राष्ट्रीय विरोध दिवस के दौरान सभी चिकित्सकों ने कोविड-19 के नियमों का पालन किया तथा अपनी सेवाएं जनता के लिए सुचारू रखी इस दौरान विरोध प्रकट करने के लिए चिकित्सकों ने काले रंग के कपड़े पहने वही काली पट्टी भी बांधी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 का अनुपालन करते हुए आईएमए भवन में सीमित मात्रा में ही चिकित्सक पहुंचे और उन्होंने अपना विरोध प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *