– 21 जून को होगा भाजपा मंडल स्तर तक योग कार्यक्रम
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का 7वां उत्सव भारत में 21 जून 2021 दिन सोमवार को मनाया जाएगा। वर्तमान कोविड-19 महामारी के चलते अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा और बेहतर रोग प्रतिशोधक क्षमता विकसित करने के लिए योग की महत्वता और भी अधिक हो चली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी भी पूरे देश में मंडल स्तर तक योग कार्यक्रम आयोजित करेगी इस संबंध में प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने जिला अध्यक्षों की बैठक मे यह जानकारी दी उन्होंने महानगर एवं जिला अध्यक्षों को इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा की महामारी कोविड के नियमों का पालन करते हुए मंडल स्तर तक योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ’ उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी ’ जिसके बाद 21 जून को “अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस” घोषित किया गया। 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को “अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस” को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली।
महानगर गाजियाबाद इकाई ने इसकी तैयारियों को लेकर कार्यकतार्ओं से संपर्क स्थापित करना शुरू कर दिया है ’ महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है ’ इस कार्यक्रम की सफलता के लिए महानगर के सभी 20 मंडलों के मंडल अध्यक्षों को निर्देशित कर प्रत्येक मंडल में संयोजक को नियुक्त कर दिया गया है ’