डॉॅक्टरों पर हिंसा के विरोध में किया प्रदर्शन, विधायक डा. मंजू शिवाच को सौंपा ज्ञापन
अथाह संवाददाता
मोदीनगर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर डॉक्टरों पर हो रही हिंसा के विरोध में आईएमए मोदीनगर ने शुक्रवार का दिन राष्ट्रीय विरोध प्रदर्शन दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने काला फीता, काला मास्क व काले कपड़े पहन कर दिनभर ओपीडी एवं आपातकालीन मरीजों का उपचार किया।
प्रदर्शन के बाद आईएमए के प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन मोदीनगर विधायक डॉक्टर मंजू शिवाच के माध्यम से भेजा गया। इसमें मांग की गई कि असामाजिक तत्वों को कड़ा से कड़ा दंड दिया जाए, मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को प्रदेश में कड़ाई से लागू किया जाए और कोविड-19 महामारी के दौरान जान गंवा चुके डॉक्टरों के आश्रितों को उचित पहचान एवं सम्मान दिया जाये। इसके साथ ही मांग की गई कि टीकाकरण को और सुदृढ़ किया जाये।
इस अवसर पर आईएमए मोदीनगर के अध्यक्ष डा. योगेश सिंघल, सचिव डा. नरेश राघव, डा. प्राची सिंघल, डा. एसके गुप्ता, डा. अवधेश तोमर, डा. अनिल तनेजा, डा. सतीश त्यागी, डा. सरिता त्यागी, डा. कविता शर्मा, डा. विपिन अग्रवाल, डा. विकास गुप्ता, डा. रवि नेहरा, डा. अर्चना तिवारी, डा. बलदेव सिंह, डा. पल्लवी मिश्रा, डा. मोहित गुप्ता, डा. संजीव गुप्ता व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।