Dainik Athah

21 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 1800 परिवार गूगल एप- व्हाट्सअप के माध्यम से जुड़ेंगे

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ- भारत विकास परिषद मना रहे हैं योग सप्ताह

अथाह संवाददाता
मोदीनगर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं भारत विकास परिषद इन दिनों योग सप्ताह का आयोजन कर रहा है। योग सप्ताह का समापन 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन होगा। दोनों संगठनों की योजना इस दिन 1800 परिवारों को जूम एप के माध्यम से जोड़ने की है।
राष्टÑीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघ चालक आनंद कुमार त्यागी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं भारत विकास परिषद योग सप्ताह मना रहा है जिसमें जूम के माध्यम से कार्यकर्ता जुड़ रहे हैं और योग कर रहे हैं। 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इसका समापन होगा। 21 जून को मोदीनगर में 1800 परिवारों को योग करवाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर सारा रोड से 21 जून को गूगल मीट और व्हाट्सएप के द्वारा अट्ठारह सौ परिवारों को जोड़ा जाएगा।


आनंद त्यागी ने बताया कि यहीं से प्रतिदिन जूम के माध्यम से परिवार जुड़ते हैं तथा योगाभ्यास करते हैं। केवल कुछ ही लोग स्कूल में आकर योग करते हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे भी इस दिन योगाभ्यास करें। योग कोरोना संक्रमण के इस दौर में शरीर को स्वस्थ्य रखने का सबसे उचित उपचार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *