राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव का कार्यक्रम
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जिसका राजनीतिक दलों के साथ ही जिला पंचायत के चुने हुए सदस्यों को इंतजार था उस जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की घोषणा कर दी गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव तीन जुलाई को होगा, जबकि नामांकन 26 जून को होंगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि 26 जून को 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन होगा। उसी दिन 26 जून को ही दोपहर बाद तीन बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी। 29 जून को प्रात: 11 बजे से अपराहन तीन बजे तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं। जबकि तीन जुलाई को सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान होगा। मतदान के बाद उसी दिन तीन जुलाई को ही तीन बजे के बाद मतगणना होगी।
बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए जहां सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने पूरी ताकत झौंक रखी है। वही अन्य विपक्षी दल भी जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी हथियाने के लिए जोर आजमाइश में लगे हैं। मतगणना पूरी होने के बाद बिना किसी विलंब के तत्काल परिणाम घोषित किए जाएंगे।