देश के युवाओं और आईटी कंपनियों को होगा लाभ
गाजियाबाद। भारत सरकार द्वारा चीन की ओर कड़ा रुख करते हुए टिक टॉक, शेयरइट, हैलो, यूसी ब्राउजर, लाइकी, वीचैट सहित 59 चाइनीज ऐप पर प्रतिबंध लगाकर चीन को संदेश देने का काम किया जहां भारत के इस कदम से चीन परेशान है तो देश में जहां लोगों को अचानक परेशानी महसूस होने लगी वही देश में ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने सरकार के इस कदम का स्वागत किया और देश की मोबाइल ऐप को अपनाने के लिए मन बनाया है। दैनिक अथाह ने जानी समाज के प्रबुद्ध लोगों से सरकार के इस कदम पर राय…