Dainik Athah

गाजियाबाद- नोएडा में फूटा कोरोना बम

– 24 घंटे में मिले 151 काेरोना पॉजिटिव

गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले के साथ ही गौतमबुद्धनगर में मंगलवार को कोराेना बम फूटा। गाजियाबाद जिले में 24 घंटे में सबसे अधिक 151 कोरोना पाजीटिव पाये गये।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से गाजियाबाद जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है। मंगलवार को अब तक के सबसे अधिक 151 मामले प्रकाश में आये। जबकि गौतमबुद्धनगर में यह संख्या 97 रही। गाजियाबाद जिले में पिछले 24 घंटों में उपचार के बाद 71 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी भी मिल चुकी है। जिले में अब तक संक्रमितोंं की संख्या 1560 हो चुकी है जिनमें से 738 ठीक होकर घर जा चुके हैं। 822 लोग उपचाराधीन है। अब तक जिले में 55 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कलक्ट्रेट, तहसील, जनपद न्यायालय सभी पर कोरोना का असर दिखाई दे रहा है। एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह व उनकी एसडीएम पत्नी गूंजा सिंह जो गौतमबुद्धनगर के जेवर में एसडीएम है भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *