– मुरादनगर गंग नहर स्थित
अथाह संवाददाता
मुरादनगर। मुरादनगर गंग नहर के किनारे स्थित जीवन आशा हॉस्पिटल एवं पुनर्वास केंद्र में भी कोरोना की मुफ्त वैक्सीनेशन शुरू हो गई है। इससे आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा तथा उन्हें कहीं पर धक्के नहीं खाने पड़ेंगे।
सौरभ सागर सेवा संस्थान द्वारा संचालित एवं जीवन आशा हॉस्पिटल एवं पुनर्वास केंद्र के सचिव जम्बू प्रसाद जैन एवं ट्रस्टी संजय जैन ने बताया कि जिला प्रशासन एवं सीएमओ ने मुरादनगर गंग नहर के किनारे पर स्थित इस अस्पताल में सोमवार से मुफ्त वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू किया है। इसका लाभ मुरादनगर एवं निवाड़ी के बीच पड़ने वाले तथा गंग नहर के किनारे पर स्थित सभी ग्रामीणों को मिलेगा।
सौरभ सागर सेवा संस्थान द्वारा संचालित एवं जीवन आशा हॉस्पिटल एवं पुनर्वास केंद्र के सचिव जम्बू प्रसाद जैन एवं ट्रस्टी संजय जैन ने बताया कि जिला प्रशासन एवं सीएमओ ने मुरादनगर गंग नहर के किनारे पर स्थित इस अस्पताल में सोमवार से मुफ्त वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू किया है। इसका लाभ मुरादनगर एवं निवाड़ी के बीच पड़ने वाले तथा गंग नहर के किनारे पर स्थित सभी ग्रामीणों को मिलेगा।
संंजय जैन ने बताया कि ग्रामीण अपना आधार कार्ड एवं मोबाइल लेकर हॉस्पिटल में जायेंगे जहां कर्मचारी खुद ही पंजीकरण करेंगे तथा वैक्सीनेशन करवायेंगे। इससे पूर्व कोरोना संक्रमण के दौरान यहां पर आरटीपीसीआर जांच का केंद्र भी खोला गया था। इस अस्पताल में लोगों का मुफ्त ईलाज होता है।