Dainik Athah

शातिरों ने दो भाइयों के अकॉउंट से 87 हजार रुपये उड़ाये


मोदीनगर। सीकरी में दो सगे भाइयों से ठगों ने ऑनलाइन फेब्रिकेशन का कार्य कराने की एवज में एकाउंट में रुपए डालने का झांसा देकर दोनो भाइयों के अकॉउंट से कई बार मे 87 हजार रुपए की धनराशि निकालने का मामला सामने आया है।

पीड़ित दोनो भाइयों ने शातिरों के खिलाफ थाने में शिकायत देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित नितिन फेब्रिकेशन का कार्य करता है। सीकरी कला गांव निवासी नितिन का आरोप है फाइबर का कार्य कराने की एवज में रिश्तेदार बन शातिर ठगों ने बैंक में ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर कराने ने नाम पर कई बार मे 87 हजार रुपए उड़ा दिये। नितिन ने रिश्तेदार समझ अपने अकाउंट से संबंधित सारी जानकारी शातिरों को दे दी।शातिरों ने नितिन के अकाउंट में तकनीकी खराबी बताकर दूसरा अकाउंट नंबर मांगा जिसके बाद नितिन ने परिवार में ही अपने भाई मनीष का अकाउंट नंबर उपलब्ध करा दिया और अकाउंट से संबंधित जानकारी उपलब्ध करा दी। ठगों ने दोनों भाइयों के अकॉउंट से कई बार मे 87 हजार रुपए की रकम उड़ा दी। रुपए आने की बजाए रुपए अकाउंट से कटने की जानकारी होने पर दोनो भाइयों के पैरों से जमीन खिसक गई। मंगलवार की सुबह दोनो भाइयों ने थाने में शिकायत देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।

——————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *