Dainik Athah

मुख्यमंत्री के आगमन की आहट से खुलने लगी सोये प्रशासन की नींद

अगले दो दिन में गाजियाबाद आ सकते हैं मुख्यमंत्री

शहर से गांव तक, अफसर से लेकर आंगनबाड़ी तक एक्टिव मोड में

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की आहट मिलने के साथ ही शहर से लेकर गांव तक एवं जिलास्तरीय अधिकारी से लेकर गांव के सफाई कर्मचारी तक एक्टिव मोड में नजर आने लगे हैं। यदि इसी प्रकार जिले के अफसर काम करते रहे तो निश्चित ही गाजियाबाद जिले को कोरोना संक्रमण से निजात मिल सकती है।

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार अगले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कभी भी जिले का दौरा कर सकते हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को आगरा, अलीगढ़ एवं मथुरा का दौरा किया। इस दौरान अनेक स्थानों पर निरीक्षण भी किया। सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को ईद है। इसके बाद मुख्यमंत्री किसी भी दिन गाजियाबाद आ सकते हैं। उनकी प्राथमिकता में मेरठ, शामली के साथ ही कानपुर भी है। इन सभी जिलों में कोरोना संक्रमण के चलते स्थिति ठीक नहीं है। गाजियाबाद जिले में वर्तमान में संक्रमण कुछ कम हुआ है। लेकिन गाजियाबाद उनकी प्राथमिकता में है।

सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री मेरठ जाने के लिए गाजियाबाद के हिंडन एयर फील्ड पर राजकीय विमान से आयेंगे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से मेरठ जायेंगे। वे कौन सा रास्ता अपनायेंगे इसकी जानकारी तो सूत्रों को भी नहीं है। यहीं कारण है कि प्रशासन पूरा ध्यान दिल्ली- मेरठ वाया मोदीनगर एवं दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे के आसपास के गांवों पर दे रहें है। माना जा रहा है कि स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने बुधवार को कोविड कंट्रोल रूम एवं संयुक्त जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था वह भी मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर था।

जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर अपनी पूरी ताकत झौंक दी है। स्थिति यह है कि जो अधिकारी कभी निरीक्षण नहीं करते थे वे भी एक ही दिन में बैठक के बाद कई स्थानों के निरीक्षण कर रहे हैं। मोदीनगर के ईएसआई अस्पताल में कोविड अस्पताल चालू करना भी इसका हिस्सा है। इसके साथ ही प्रशासन दिल्ली- मेरठ रोड पर मुख्य रूप से अटौर गांव पर ध्यान दे रहा है। हालांकि इस सड़क के किनारे स्थित जिले के अन्य गांवों में भी तैयारियां चल रही है। इसके साथ ही यदि मुख्यमंत्री दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे से होकर जायेंगे तो भोजपुर एवं ह्रदयपुर भंडौला पर विशेष ध्यान दे रहा है। यह माना जा रहा है कि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *