Dainik Athah

Fraud: अनपढ़ दंपत्ति से एग्रीमेंट के नाम पर ठगी–पुलिस ने नहीं की रिपोर्ट दर्ज

कोर्ट के आदेश पर हुई रिपोर्ट दर्ज

Fraud: जबरन कब्जा कर घर में रखा सामान बेचा

अथाह संवाददाता,गाजियाबाद। (Fraud) विजयनगर थाना क्षेत्र में अनपढ़ दंपत्ति से एग्रीमेंट के नाम पर मकान की रजिस्ट्री कराने के बाद घर पर कब्जा कर ताले तोड़कर घरेलू सामान चोरी कर बेच दिया गया। मामले की शिकायत पुलिस से की गई , लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

इसके बाद पीड़िता ने अदालत की शरण ली। पुलिस ने इस मामले में अब कोर्ट के आदेश पर पीड़िता के दो देवर, चचिया ससुर समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।बतादें कि माधोपुरा की गली नंबर एक में रहने वाली गीता ने बताया कि उसके पति सचिन विकलांग है और पीओपी का कार्य करते हैं। उनकी एक 6 साल की बेटी ईशू है। उनका अपना मकान है।

लॉकडाउन में काम धंधा न होने के चलते उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया। इस पर उसने देवर सुनील, जो पड़ोस में रहता है से मदद मांगी। जिस पर सुनील ने कहा कि वह उन्हें कुछ रकम दे देगा, लेकिन इसके लिए उन्हें एग्रीमेंट करना होगा। गीता का आरोप है कि 11 जून को सुनील ने उसके और पति के अनपढ़ होने का फायदा उठाते हुए धोखे से मकान की रजिस्ट्री अपने नाम करा ली। जब इस बात का पता उन्हें चला तो उन्होंने इसका विरोध किया।

जिस पर सुनील ने उन्हें मकान खाली न करने पर बेटी समेत जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में पुलिस से भी शिकायत की गई, लेकिन पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उल्टा उन्हें ही मकान खाली करने के लिए धमकाया। पुलिस का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर पीड़िता के देवर सुनील और ओमी, चचिया ससुर श्री राम के अलावा सागर और एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की गंभीरता से जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

Ghaziabad Fraud

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *