Dainik Athah

V.H.P के केंद्रीय महासचिव डा. सुरेंद्र जैन ने अपने ऊपर करवाया कोरोना टीके का परीक्षण

25 हजार स्वयं सेवकों पर होना है टीके का परीक्षण

कोराना से बचने हेतु सावधानी बरतने व टीके के परीक्षण हेतु आगे आने का किया आह्वान

अथाह संवाददाता
रोहतक।
विश्व हिंदू परिषद(V.H.P) के केंद्रीय संयुक्त महासचिव डा. सुरेंद्र जैन ने रोहतक स्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइन्सेज में कोरोना महामारी से बचाव हेतु बनाए जा रहे टीके का परीक्षण अपने ऊपर कराया।

V.H.P

रविवार को परीक्षण टीका लगाने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए डा. जैन ने कहा कि टीके के तीसरे दौर का परीक्षण जारी है। इसका क्लिनिकल ट्रायल 25 हजार स्वयंसेवकों पर होना है। इसके बाद ही इसका अंतिम परिणाम आएगा। अत: अधिकाधिक लोगों को मानवता की रक्षार्थ इसके परीक्षण हेतु आगे आ कर अपना पंजीयन कराना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना की विभीषिका से बचने हेतु सभी देशवासी इसके बचाव हेतु उपलब्ध उपायों व दिशा-निदेर्शों का कड़ाई से पालन करें। अर्थात मास्क लगाकर रखें, दोगज दूरी रखें तथा बार-बार हाथ धोते रहें। हम सभी के द्वारा युद्ध स्तर पर किए गए इन प्रयासों के माध्यम से ही कोरोना के विरुद्ध युद्ध में हम विजयी हों सकेंगे।

विश्वविद्यालय के कुलपति डा. ओपी कालरा की उपस्थिति में एलपीएस बोसार्ड के प्रबंध निदेशक राजेश जैन ने भी परीक्षण का टीका लगवाया।

V.H.P———V.H.P——–V.H.P———–V.H.P

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *