मोदीनगर में हापुड़ रोड आरओबी निर्माण से उत्पन्न हो रही समस्या को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में संयुक्त बैठक
ठेकेदार को बनानी होगी 12 फुट चौड़ी सर्विस रोड
गन्ना सीजन के दौरान पूरी तरह से बंद नहीं होगा हापुड़ रोड फाटक
सिंचाई विभाग को निर्देश रेलवे लाइन के नीचे करें सड़क का निर्माण
अथाह संवाददाता
मोदीनगर। मोदीनगर के हापुड़ रोड रेलवे फाटक पर बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण से शहर के लोगों की लगातार बढ़ रही परेशानी को देखते हुए निर्णय लिया गया कि बेरिकेड लगाकर भारी वाहनों का आवागमन बंद किया जायेगा। इसके साथ ही ठेकेदार को 12 फुट चौड़ी सर्विस रोड का निर्माण भी करना होगा।
आरओबी निर्माण के ठेकेदार ने हापुड़ की तरफ से आने वाली एक सड़क को पहले ही पूरी तरह से बंद कर दिया था, इसके बाद मोदीनगर से हापुड़ की तरफ जाने वाली सड़क को भी पूरी तरह से घेर लिया गया। बावजूद इसके ठेकेदार ने अब तक सर्विस रोड का निर्माण किया, जबकि काम शुरू करने से पहले ठेकेदार को सर्विस रोड का निर्माण करना चाहिये था। इसके साथ ही भारी वाहनों के आवागमन के चलते हो रही परेशानियों को देखते हुए एसडीएम अजीत कुमार सिंह ने सभी विभागों के साथ शुक्रवार को बैठक करने के साथ ही स्थलीय निरीक्षण भी किया।
एसडीएम अजीत कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में ठेकेदार से कहा गया कि वह एक तरफ सर्विस रोड का निर्माण जल्द पूरा करें। सर्विस रोड 12 फुट चौड़ी होगी। ठेकेदार के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा गया कि निर्माण शुरू होने से पहले उसे सर्विस रोड का निर्माण कर देना चाहिये था। यदि ऐसा होता तो वाहन चालकों को परेशानी नहीं होती।
बाक्स
रजवाहा और राज चौपला पर लगेंगे बेरियर
बैठक में निर्णय लिया गया कि भारी वाहनों को फाटक की तरफ जाने से रोकने के लिए ठेकेदार राज चौपले एवं हापुड़ रोड पर रजवाहे के पास बेरियर लगायेगा, जिससे भारी वाहनों का आवागमन फाटक की तरफ न हो। इस काम को जल्द पूरा करने के लिए कहा गया। इसके साथ ही मोदीपोन पुलिस चौकी एवं बिजली के खंभे शिफ्ट करने का निर्देश बिजली विभाग एवं ठेकेदार को दिया गया।
बाक्स
पेराई सत्र के दौरान पूरी तरह से बंद नहीं किया जायेगा फाटक
इसके साथ ही शनिवार से शुरू हो रहे मोदी चीनी मिल के पेराई सत्र के मद्देनजर निर्णय लिया गया कि ठेकेदार पेराई सीजन के दौरान फाटक को पूरी तरह से बंद नहीं करेगा। इस अवधि में हल्के वाहनों के लिए वैकल्पिक रास्तों को तैयार कर लिया जायेगा। इसके लिए सिंचाई विभाग एवं नगर पालिका को निर्देश दिये गये। यदि सिंचाई विभाग आनाकानी करेगा तो नगर पालिका रेलवे लाइन के नीचे सड़क का निर्माण करेगी।
बैठक में बिजली विभाग, रेलवे, ठेकेदार, नगर पालिका, सिंचाई, सेतु निगम के अधिकारी भी उपस्थित थे।
आरओबी का निर्माण करने वाले ठेकेदार को सर्विस रोड का निर्माण करना होगा। इस संबंध में शुक्रवार को एसडीएम मोदीनगर की अध्यक्षता में हुई बैठक में ठेकेदार को निर्देश जारी कर दिये गये।
