मधुबन बापूधाम योजना में किया गया वृक्षारोपण

अथाह संवाददाता
ग़ाज़ियाबाद। जीडीए उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल ने गुरुवार को प्राधिकरण के सचिव, मुख्य अभियंता तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष द्वारा कार्यों की प्रगति, निर्माण गुणवत्ता एवं स्थल पर उपलब्ध सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। उपाध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों के कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने मधुबन बापूधाम स्थित नवीन प्राधिकरण कार्यालय भवन और मधुबन बापूधाम स्थित परियोजना बुनकर मार्ट इसके अलावा मधुबन बापूधाम योजना में निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना , निर्माणाधीन आर.ओ.बी., मधुबन बापूधाम योजना प्राधिकरण की नवीन योजना हरनंदीपुरम योजना के अतिरिक्त राजनगर एक्स्टेंशन स्थित निर्माणाधीन सभी जोनल सड़कें नूरनगर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना प्रस्तावित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने कहा कि ग़ाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण की सभी परियोजनाएँ जनसुविधा एवं शहर के समग्र विकास को ध्यान में रखकर संचालित की जा रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक योजना का कार्य पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के उच्चतम मानकों के साथ पूर्ण किया जाए।

सभी परियोजनाओं को जनहित को ध्यान में रखते हुए समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए, ताकि नागरिकों को शीघ्र सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने योजनाओं के अंतर्गत विकसित की जा रही अधोसंरचना और सुविधाओं की जानकारी ली तथा आवश्यक सुधारात्मक सुझाव भी दिए।ग़ाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महोदय श्री नंद किशोर कलाल द्वारा मधुबन बापूधाम योजना परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार सिंह, प्रभारी मुख्य अभियंता आलोक रंजन सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहे।वी सी ने इस दौरान पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर बल देते हुए कहा कि हरित क्षेत्र बढ़ाना न केवल शहर की सुंदरता बढ़ाता है बल्कि स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण के लिए यह आवश्यक कदम है।
| ReplyForwardAdd reaction |
