Dainik Athah

हवा हवाई साबित हो रहे घर घर कोरोना सर्वे के दावे

कहां गई आठ सौ लोगों की सर्वे टीम

गाजियाबाद । कोरोनावायरस पर कंट्रोल शीघ्र हो पाएगा ऐसा अभी दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है। स्वास्थ्य विभाग दावा तो कर रहा है कि कोरोना की घर-घर खोज के लिए 800 से ज्यादा टीमें लगाई गई है लेकिन यह टीमें किस क्षेत्र में लगी है किसी को पता नहीं है। कुल मिलाकर घर घर सर्वे के दावे स्वास्थ्य विभाग के हवा हवाई साबित हो रहे है। लोगों का कहना है कि 800 टीमें कहां है। औपचारिकता के तौर पर वार्डों के पार्षद के नेतृत्व में शिविर का आयोजन तो हो रहा है लेकिन जिस स्थान पर यह शिविर लगेंगे इसकी पहले से लोगों को जानकारी भी नहीं दी जा रही है। जिससे स्वास्थ्य विभाग के घर-घर सर्वे के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग स्तर से अपने अस्पतालों का भी निरीक्षण नहीं किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का प्रशासन औचक निरीक्षण कराए तो अधिकांश अस्पतालों से चिकित्सक एवं स्टाफ गायब मिलेगा। हाल ही में स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया था कि अब घर-घर कोरोना की जांच कराई जाएगी जिसके लिए आठ सौ से ज्यादा टीमो का गठन किया गया है। एक टीम में 3 सदस्य शामिल है।वैशाली एवं उससे लगे क्षेत्रों में डेढ़ सौ टीमों को लगाया गया जबकि हकीकत यह है कि विभाग के पास स्टाफ ही नहीं है और समय की सबसे बड़ी चुनौती है। 80% से ज्यादा लोग ऐसे हैं जो कि दिल्ली में सर्विस या अपना रोजगार करते हैं। इन लोगों से क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण के विस्तार का खतरा अधिक है। हिंडन पार के वैशाली इंदिरापुरम क्षेत्रों में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने यदि गौर नहीं किया तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *