भाजपा पार्षद ने मुख्य सचिव से की उच्च स्तरीय जांच की मांग
गाजियाबाद । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अति महत्वकांक्षी पीएम आवास योजना के तहत मधुबन बापूधाम योजना में बनाए गए भवनों के आवंटन में धांधली का आरोप लगाते हुए भाजपा पार्षद एवं जीडीए बोर्ड सदस्य हिमांशु मित्तल ने मुख्य सचिव से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। भाजपा पार्षद ने कहा कि ड्रा में ऐसे लोगों को शामिल किया गया जिनके द्वारा कागज ही पूर्ण नहीं किए गए थे। उन्होंने कहा कि ड्रा में भ्रष्टाचार की बू आ रही है साथ ही कहा कि ड्रा से संबंधित फाइल ही गायब है। पार्षद ने कहा कि समय-समय पर लिखित आपत्ति दर्ज कराने के बावजूद 7 फरवरी में संपन्न हुए ड्रा के दौरान 7000 लोगों में 653 ऐसे लोग शामिल किए गए जिनके द्वारा आवेदन फार्म के साथ आय एवं अनुसूचित जाति जनजाति के सर्टिफिकेट ही नहीं लगाए गए थे। करीब 1100 आवेदकों के कागजात पूर्ण न होने के बावजूद उनका चयन कर लिया गया। इसके साथ सीनियर सिटीजन में ऐसे लोगों को शामिल किया गया जिनकी आयु 25 से 58 साल थी। उन्होंने कहा कि इसी तरह से दूसरी श्रेणी के आवेदन पत्रों की पड़ताल से पहले देखना उचित नहीं समझा प्रपत्र पूर्ण है अथवा नहीं। उन्होंने मुख्य सचिव से इस मामले की जांच कराने का आग्रह किया है।