राष्टपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं रक्षा मंत्री 26 को आयेंगे यशोदा मेडिसिटी
अधिकारियों को निर्देश: हर तैयारी रहे शत—प्रतिशत पूर्ण, नहीं होनी चाहिए कोई भी लापरवाही

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। यशोदा मेडिसिटी का उद्घाटन राष्टÑपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा किया जाना प्रस्तावित है जिसकी तैयारियों के दृष्टिगत मेरठ मंडलायुक्त ऋषिकेश भास्कर ने शुक्रवार को इन्दिरापुरम के शक्ति खंड-2 में निर्मित यशोदा मेडिसिटी का निरीक्षण किया गया। मंडलायुक्त ने इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर की जा रही समस्त व्यवस्थाओं, सुरक्षा प्रबंधों, पार्किंग व्यवस्था, अतिथियों के आगमन मार्ग, मंच व्यवस्था एवं आपातकालीन सेवाओं की तैयारियों का गहनता से जायजा लिया।
उल्लेखनीय है कि यशोदा मेडिसिटी सेंटर का भव्य उद्घाटन समारोह शीघ्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक तथा केन्द्रीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अनुप्रिया पटेल सहित अनेक विशिष्ट अतिथियों का कार्यक्रम में उपस्थिति प्रस्तावित है।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम से पूर्व सभी व्यवस्थाएँ पूर्ण कर ली जाये तथा किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने, ट्रैफिक प्रबंधन को सुचारू रखने एवं मार्गदर्शन हेतु स्पष्ट दायित्व निर्धारण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़, एडिशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल, एडीएम सिटी विकास कश्यप, सिटी मजिस्ट्रेट सन्तोष कुमार उपाध्याय सहित नगर निगम, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
मंडलायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि सभी विभाग परस्पर समन्वय के साथ कार्य करें ताकि आगन्तुक गणमान्य अतिथियों एवं आम जन के लिए यह कार्यक्रम सफल एवं ऐतिहासिक बन सके।
