पश्चिम से लेकर ब्रज क्षेत्र में दो दिन से बैठकें कर रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
सपा- कांग्रेस-टीएमसी एसआईआर का विरोध कर रहे हैं, लेकिन एसआईआर में झौंक रखी है पूरी ताकत
भाजपा कार्यकर्ताओं एवं जन प्रतिनिधियों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी नसीहत
जहां दस हजार तक हारजीत हुई, वहां पर एसआईआर ठीक से हुई तो सीट सुरक्षित
पिछड़ रही टॉप 5 विधानसभाओं में दो गाजियाबाद, एक मेरठ और एक बागपत की

अशोक ओझा
गाजियाबाद। अब जबकि एसआईआर का काम समाप्त होने में मात्र तीन दिन का समय शेष बचा है ऐसे में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में एसआईआर में भाजपा के जनप्रतिनिधियों एवं संगठन की निष्क्रियता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चिंता बढ़ा दी है। पिछले दो दिन से वे लगातार मंडल स्तर पर भाजपा के जन प्रतिनिधियों के साथ ही संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पूरी ताकत झौंकने के निर्देश दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसआईआर पर फीड बैक लेने के बाद जहां कुछ दिन पहले जनप्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल बैठक कर दावतों का मोह छोड़ने के निर्देश दिये थे, वहीं रविवार को उन्होंने अलीगढ़ एवं सहारनपुर मंडल तथा सोमवार को मुरादाबाद, मेरठ एवं आगरा मंडलों में जन प्रतिनिधियों एवं संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक की। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री एसआईआर को लेकर बेफिक्र बैठे कार्यकर्ताओं को नसीहत दी है।

सपा- कांग्रेस- टीएमसी विरोध कर रहे, लेकिन एसआईआर में ताकत से जुटे हैं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में हुई बैठक में कहा कि सपा- कांग्रेस और टीएमसी एक तरफ जहां एसआईआर का विरोध कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वे पूरी ताकत से इस काम में लगे हैं। जबकि, भाजपा के कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि इस मामले में निष्क्रिय है। होना यह चाहिये था कि भाजपा के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता पहले दिन से ही इस काम में जुटते।
जहां दस हजार तक हार- जीत हुई, वहां एसआईआर पर काम हो जाये तो जीत पक्की
मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही बैठक में उपस्थित लोगों से कहा कि जिन विधानसभाओं में हार जीत पांच से दस हजार वोटों तक हुई है वहां पर यदि एसआईआर काम ठीक से हो जाये तो भाजपा की सीट पक्की है। उन्होंने कहा तीन दिन में इस काम में पूरी ताकत लगा दो। बूथ स्त के कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बैठाया जाये।
पिछड़ने वाली टॉप 5 विधानसभाओं का लिया नाम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में मेरठ मंडल में पिछड़ने वाली पांच विधानसभाओं का नाम भी लिया। इनमें गाजियाबाद जिले की साहिबाबाद एवं गाजियाबाद, मेरठ की मेरठ दक्षिण और मेरठ कैंट, बागपत जिले की बड़ौत, छपरौली शामिल है।
बाक्स
विधायक नंद किशोर गुर्जर ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
बैठक में लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लोनी- सहारनपुर मार्ग के लिए 32 करोड़ 65 लाख रुपये आवंटित करने पर आभार जताया। बैठक में मौजूद एक जनप्रतिनिधि ने बताया मुख्यमंत्री ने नंद किशोर की सराहना भी की।
भाजपा सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस प्रकार जनप्रतिनिधियों एवं संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों को नसीहत दी है उसे देखते हुए जनप्रतिनिधियों एवं संगठन पदाधिकारियों में कुछ तेजी अवश्य आयेगी। अब यह देखना होगा कि अगले दिन में भाजपा कितना काम कर पाती है।
