डीएम तथा नगर आयुक्त द्वारा संयुक्त रूप से किया छठ घाट का निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा
प्रकाश विभाग ने घाटों पर दुरुस्त की व्यवस्था, अस्थाई रूप से लगाई गई अतिरिक्त 700 लाइट
छठ घाट पर व्यवस्था के साथ-साथ निगरानी भी बनाए रखें अधिकारी: जिलाधिकारी
3डी एनिमेशन और ध्वनि-संयोजन के माध्यम से छठ पर्व की महत्वता का किया जाएगा जीवंत प्रदर्शन: नगर आयुक्त

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। छठ पर्व की चल रही तैयारी का जायजा लेने हेतु जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया, मौके पर निगम की टीम उपस्थित रही जिसमें निर्माण विभाग से मुख्य अभियंता नरेंद्र कुमार चौधरी, महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद, तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी द्वारा श्रद्धालुओं के साथ आने वाले आगंतुकों के लिए भी बैठने की विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए, मौके पर हिडन छठ घाट तथा हिंडन नदी की सफाई का कार्य चलते हुए मिला जिसको रफ्तार देने के लिए कहा गया। नगर आयुक्त द्वारा निगम द्वारा की जा रही तैयारी के बारे में विस्तार से बताया गया तथा तैयारी के साथ-साथ छठ पर्व पर किए जा रहे आकर्षक आयोजन के बारे में भी बताया गया, डीएम तथा नगर आयुक्त द्वारा संयुक्त रूप से टीम को भक्ति भाव ध्यान में रखते हुए कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए उत्साहित किया गया।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम छठ पर्व की तैयारी में जुटा हुआ है इस बाहर भी हिंडन नदी छठ घाट पर आकर्षक लेजर शो का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लेजर बीम शो में लेजर लाइट्स, 3डी एनिमेशन और ध्वनि-संयोजन के माध्यम से कहानियां जीवंत रूप में दिखाई जाएगी लेजर एनिमेशन स्टोरी शो की प्रस्तुतियां धार्मिक, सांस्कृतिक और मनोरंजन आयोजनों में लोकप्रिय है, नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि सभी तैयारी के साथ-साथ हिंडन मुख्य छठ घाट पर आकर्षक लेजर शो का आयोजन इस बार भी किया जा रहा है जिसमें विशेष रूप से 3डी एनीमेशन के माध्यम से छठ पर्व की महत्वता का जीवन प्रदर्शन भी किया जाएगा जिसकी तैयारी प्रकाश विभाग द्वारा की गई है, प्रकाश विभाग द्वारा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करते हुए 70 से अधिक घाटों पर लगभग 700 लाइटों की व्यवस्था की गई है जो की अस्थाई व्यवस्था है जिसमें हिंडन छठ घाट के अलावा पांचो जोन अंतर्गत प्रमुख घाटों पर अस्थाई लाइट व्यवस्था कराई गई है।

नगर आयुक्त द्वारा बताया गया हिंडन छठ घाट पर आज गंगाजल पहुंचने की पूरी संभावना है जिसकी पूरी तैयारी विभाग द्वारा की जा चुकी है, श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हिंडन नदी गंगाजल से और अधिक स्वच्छ और पवित्र हो जाएगी, जिसमें व्रत धारण करने वालों के द्वारा सूर्य देवता को अर्ग दिया जाएगा, जलकल विभाग द्वारा स्नान करने के लिए अलग से अस्थाई रूप से 100 स्टैंड पोस्ट भी लगाए गए हैं, 25 चेंजिंग रूम भी बनाए जाएंगे, तथा पेयजल के लिए पानी के टैंकरों की व्यवस्था भी सभी घाटों पर की जाएगी, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 70 से अधिक घाटों की सफाई व्यवस्था संभालने के लिए लगभग 750 सफाई मित्र की ड्यूटी लगाई गई है जो की तीन पारियों में कार्य करेंगे इसी के साथ आवश्यकता को देखते हुए 20 मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था हिंडन छठ घाट के अलावा अन्य घाटों पर भी की गई है।
श्रद्धा भक्ति का पर्व छठ जिसकी तैयारी में गाजियाबाद नगर निगम जोरो से लगा हुआ है महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश के क्रम में सभी विभाग व्यवस्था में लगे हुए हैं 70 से अधिक छठ घाट पूर्ण रूप से व्यवस्थित किया जा चुके हैं, आकर्षक लेजर शो के साथ-साथ श्रद्धालुओं तथा आगंतुकों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं विभाग द्वारा की गई है जिसका जायजा लगातार अधिकारी गण ले रहे हैं।
जिलाधिकारी द्वारा नगर आयुक्त सहित सभी निगम अधिकारियों को व अन्य टीम को व्यवस्था संभालने के साथ-साथ निगरानी भी बनाए रखने के लिए कहा गया जिसमें छठ घाट पर बना रहे कंट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी रखने का कार्य किया जाएगा गाजियाबाद नगर निगम द्वारा 27 कैमरे अस्थाई रूप से हिंडन छठ घाट पर लगाए जा रहे हैं तथा कंट्रोल रूम में डेस्कटॉप लगाकर निगरानी रखने का कार्य किया जाएगा, जिसके लिए अलग से टीम कंट्रोल रूम पर तीन पारियों में ड्यूटी देगी।
