Dainik Athah

एसआईआर लोकतंत्र का बूस्टर डोज, इसे शत-प्रतिशत सफल बनाने को बूथ स्तर पर सक्रियता आवश्यक: योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे गाजियाबाद, एसआईआर की समीक्षा

सीएम ने मेरठ मंडल के सभी जन प्रतिनिधियों, भाजपा के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक में दिये निर्देश

सभी काम छोड़कर पूरी तरह से एसआईआर के काम में जुटें: योगी आदित्यनाथ

यह अभियान केवल मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य का नहीं, बल्कि राजनीतिक जनसंपर्क एवं संगठन के सुदृढ़ीकरण का महाअभियान है: योगी



अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पार्टी के बूथ लेवल एजेंट तक यह संदेश स्पष्ट तौर पर पहुंचा दिया जाए कि एसआईआर को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी काम छोड़कर पूरी तरह से एसआईआर के काम में जुटें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को नेहरूनगर स्थित दुर्गा देवी हेमराज टाह सरस्वती शिशु मंदिर में मेरठ मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ विशेष बैठक को संबोधित कर रहे थे। एसआईआर अभियान को प्रभावी बनाने एवं समीक्षा को लेकर आयोजित की गई इस बैठक में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया के साथ मेरठ मंडल के गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बागपत, बुलंदशहर के सांसद, महापौर, विधान परिषद सदस्य, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, पंचायत प्रतिनिधि, जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, जिला एवं महानगर प्रभारी समेत सहित सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार और संगठन को एक मंच पर लाकर एसआईआर अभियान में तेजी से काम करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने एसआईआर को लोकतंत्र का बूस्टर डोज बताते हुए इसे शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए व्यापक समन्वय, बूथ स्तर पर सक्रियता और परिणाम केंद्रित कार्यप्रणाली की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य का नहीं, बल्कि राजनीतिक जनसंपर्क एवं संगठन के सुदृढ़ीकरण का महाअभियान है, जहां प्रत्येक कार्यकर्ता की भूमिका निर्णायक है।
मुख्यमंत्री योगी बैठक में मेरठ मंडल की सभी विधानसभाओं के आंकड़ों के साथ आये थे। उन्होंने उन टॉप 5 विधानसभाओं का भी जिक्र किया जहां पर एसआईआर की स्थिति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों से कहा कि एसआईआर कार्यक्रम को गंभीरता से लें, किसी भी सूरत में पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल होने से रहने न पाए और फर्जी वोटर का नाम मतदाता सूची में बाहर होना चाहिए, यह सुनिश्चित करना पार्टी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है।


करीब 45 मिनट की बैठक में उन्होंने मेरठ मंडल के प्रत्येक जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर कार्यक्रम के आंकड़े सबके सामने रखे। जहां पर स्थिति खराब है वहां पर उन्होंने अधिक ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा चुनाव आयोग ने जो अभियान चलाया है, इसे सिर्फ चुनाव आयोग का नहीं बल्कि भाजपा संगठन का कार्य भी समझें। इसके तहत यह भी ध्यान दिया जाये। जो मतदाता अनुपस्थित श्रेणी में आ रहे हैं, उनके बारे में पता किया जाए और यदि कोई जानकारी के अभाव में अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए अब तक फार्म भरकर जमा नहीं कर सका है तो उसकी मदद फार्म भरकर जमा कराने में करें। उन्होंने कहा 16 दिसंबर से नये मतदाताआें के नाम शामिल करने का अभियान चलेगा, जो मतदाता छूटेंगे उनके नाम उसमें शामिल करवाये जायें।
क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया ने सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व और मार्गदर्शन ने संगठन को नई ऊर्जा दी है, और सभी की सहभागिता से यह अभियान निश्चित रूप से अपने लक्ष्य तक पहुंचेगा।
बैठक में जनप्रतिनिधियों के सुझावों एवं क्षेत्रीय अनुभवों पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने सभी को सतत संवाद, निगरानी, जनजागरूकता और टीम भावना के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।
इस बैठक में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप, सोमेंद्र तोमर, दिनेश खटीक, संगीत सोम, विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह, विधायक अजीत पाल त्यागी, नंद किशोर गुर्जर, डा. मंजू शिवाच, धर्मेश तोमर, संजीव शर्मा, महापौर सुनीता दयाल, महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, जिलाध्यक्ष चैनपाल सिंह सहित मेरठ मंडल के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *