6.5 एकड़ में लगभग 45 करोड़ की लागत से विकसित होगा पार्क
पूरा पार्क होगा विकसित भारत थींम पर आधारित: अतुल वत्स
पार्क में उपलब्ध होगी एंट्री प्लाजा, सिंथेटिक रनिंग ट्रेक, शौचालय और स्मार्ट सुविधाएं
थीम आधारित इंस्टॉलेशंस आगंतुकों के अनुभव को बनाएगी ओर बेहतर

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। पूरे देश में विकसित भारत की परिकल्पना को धरातल पर साकार करने की चल रही मुहिम के बीच देश की राजधानी दिल्ली सीमा से लगे यूपी के प्रवेश द्वार गाजियाबाद में भी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देशन में प्राधिकरण के द्वारा विकसित मधुबन बापूधाम योजना की लगभग 6. 5 एकड़ भूमि में एक ऐसा अदभुत विकसित भारत पार्क की योजना को धरातल पर साकार करेगा, जिसमें पांच नवोन्मेषी जोन ‘भविष्य भारत पैवेलियन’ को प्रदर्शित करेगा। भारत 2047 डोम यात्रा का भविष्य, डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, वर्ष 2070 तक नेट कार्बन जीरो और चंद्रमा लैंडिंग की झलक मिलेगी। पूरा पार्क विकसित भारत की थींम पर आधारित होगा।
लगभग 45 करोड़ रूपए की लागत से विकसित किए जाने वाले इस पार्क में एंट्री प्लाजा, सिंथेटिक ट्रेक, शौचालय, पेयजल बिंदू और स्मार्ट सुविधाएं उपलब्ध होगी। इसके साथ ही वॉकिंग/ साइकिल ट्रेल्स, बच्चों के खेलने के लिए क्षेत्र, जल संरचनाएं और थींम आधारित इंस्टॉलेशन आगुंतकों के अनुभव को ओर बेहतर बनाएंगे।

प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने उम्मीद जतायी कि पूरे एनसीआर में प्राधिकरण के द्वारा विकसित मधुबन बापूधाम योजना में विकसित होने वाला ये अनूठा विकसित भारत पार्क होगा। विकसित भारत थींम पर विकसित किए जाने वाले पार्क में क्या कुछ अलग किया जा सकता है, इसके लिए अलग अलग स्थान की जानकारी हासिल की जा रही है। कंसलटेंट की भी सलाह प्राप्त की जा रही है। इस पार्क के विकसित होने के बाद न केवल एनसीआर में बनी रहने वाली वायु प्रदूषण की समस्या से निजात मिलेगा, बल्कि एरिया के परिवारों को एक नई संजीवनी देने का काम करेगा। लोगों को घूमने फिरने व बच्चो को भारत के विकास की यात्रा खेल खेल मे जानने का मौका मिलेगा।
