Dainik Athah

विकसित उत्तर प्रदेश 2047 कार्यक्रम को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गाजियाबाद- नोएडा में

गाजियाबाद से पहले जायेंगे नोएडा, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

पूर्व सांसद डा. रमेश चंद तोमर पुस्तक ‘भारत वर्ष की स्वर्ण आभा नरेंद्र मोदी’ पुस्तक का विमोचन भी करेंगे मुख्यमंत्री
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार 19 सितंबर को गाजियाबाद आ रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री विकसित भारत- विकसित उत्तर प्रदेश के शताब्दी संकल्प कार्यक्रम संबोधित करने के साथ ही पूर्व सांसद डा. रमेश चंद तोमर की प्रधानमंत्री पर लिखी पुस्त का विमोचन भी करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे नेहरूनगर स्थित दीन दयाल उपाध्याय सभागार में पहुंचेंगे तथा वहां पर विकसित भारत- विकसित उत्तर प्रदेश 2047 कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वे पूर्व सांसद डा. रमेश चंद तोमर की पुस्तक ‘भारत वर्ष की स्वर्ण आभा नरेंद्र मोदी’ पुस्तक का विमोचन भी करेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर शहर में जिला प्रशासन समेत जीडीए एवं नगर निगम तैयारियों में जुटे हैं। सड़कों की मरम्मत, सौंदर्यीकरण समेत अन्य तैयारियां की जा रही है। सभागार को भी पूरी तरह से सजाया जा रहा है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने अधिकारियों के साथ बैठक की और नेहरूनगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय आॅडिटोरियम का निरीक्षण किया।
जिन रास्तों से मुख्यमंत्री निकलेंगे उन रास्तों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर 12 स्टाल लगाए जायेंगे जो कि अलग-अलग सेक्टर पर आधारित होंगे।

पहले नोएडा जायेंगे मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से चलकर आगरा, मथुरा होते हुए पहले नोएडा जायेंगे। वे गौतमबुद्ध विश्व विद्यालय में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे संस्करण की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बता दें कि ट्रेड शो का 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री शुक्रवार को तैयारियां देखने के बाद 24 सितंबर को फिर नोएडा पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम भी वहीं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *