प्राधिकरण का रेरा समाधान दिवस बढ़ा कामयाबी की तरफ
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स के द्वारा रेरा से जुडी़ समस्याओं के निस्तारण हेतु आरंभ किए गए रेरा समाधान दिवस सफलता की दिशा में बढ़ रहा है। कुल 29 समझौता पत्र प्राप्त हुए, इनमें से नौ प्रकरण में समझौते दिये गए।
गुरूवार को द्वितीय रेरा समाधान दिवस के दौरान कुल 24 शिकायतकर्ता उपस्थित हुए। इस दौरान सभी शिकायतों को रेरा सेल के अभिलेखों में दर्ज कराकर निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को भेजा गया। प्राधिकरण स्तर पर रेरा सेल का भी ई -मेल एड्रेस ॅँि९ु१ी१ंूी’’@ॅें्र’.ूङ्मे बनाया गया। प्रथम रेरा दिवस के दौरान कुछ शिकायतकतार्ओं का तर्क था कि यदि उनकी शिकायतों का समय रहते निस्तारण कर दिया जाता है, तो वे केस वापस लेने के लिए हलफनामा प्रस्तुत करने के लिए सहमत है। उदाहरण स्वरूप इंद्रप्रस्थ योजना से जुडे़ आवंटी राजेंद्र सिंह, चंद्र शिला अपार्टमेंट से जुडी़Þ आवंटी खुशबू सिंघल, ऋचा सिंघल का तर्क था कि उनके प्रकरणों में रेरा से जारी आरसी का पेमेंट यदि कर दिया जाता है तो वे केस समाप्त करने के लिए सहमत हैं।
इसी तरह पंकज गोयल की इंद्रप्रस्थ योजना में भवन पर कब्जा दिए जाने से जुडी़ शिकायत थीं, उनका तर्क था कि प्राधिकरण उन्हें यदि समय रहते कब्जा उपलब्ध करा दिया जाता है तो वह मामले को वापस लेने को तैयार है। जयवीर सिंह का मधुबन बापू धाम योजना में कब्जा और रजिस्ट्री से जुडी़ शिकायत थीं, जयवीर सिंह के द्वारा भी समय से कब्जा दिए जाने के साथ रजिस्ट्री कराए जाने की स्थिति मे केस वापस लेने की सहमति दी।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने लंबित कार्रवाई के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए थे कि अगले समाधान दिवस के आयोजन से पूर्व ही इन सभी प्रकरणों का निस्तारण नियमत: करा दिया जाए। इस दौरान यह भी सामने आया कि यदि आवंटियों को मूलभूत सुविधाएं तथा उनकी समस्याओं को ध्यान दिया जाए, तो उन्हे रेरा मे केस करने की जरूरत ही ना हो । प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए कि इंद्रप्रस्थ आदि योजनाओं में कैंप लगाते हुए न केवल आवंटियों की समस्याओं को सुना जाए, बल्कि उनका प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाए। कैंप की व्यवस्था से आवंटियों से तालमेल भी बना रहेगा, साथ ही ६ँं३२ंस्रस्र ग्रुप बनाकर सभी से तालमेल रखा जाए। रेरा से जुडे़ मामले रखने के लिए सुबह 10 से दो बजे तक का समय रखा गया था। इसी तरह हर माह के तीसरे वृहस्पतिवार को रेरा समाधान दिवस का आयोजन किया जाता रहेगा। उक्त बैठक मे सभी संयुक्त सचिव, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, विधि अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी रही।
