Dainik Athah

गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान गाजियाबाद में यातायात डायवर्जन व्यवस्था

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
गणेश विसर्जन पर्व पर मुरादनगर गंगनहर, हिण्डन घाट व ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए गाजियाबाद यातायात पुलिस ने विशेष डायवर्जन योजना लागू की है। अपर पुलिस उपायुक्त यातायात ने जानकारी दी कि यह व्यवस्था 05 सितम्बर 2025 सुबह 6 बजे से 07 सितम्बर 2025 दोपहर 2 बजे तक प्रभावी रहेगी।

इस अवधि में दिल्ली, हरियाणा व आसपास से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए भारी, मध्यम, हल्के मालवाहक वाहन और बसों की आवाजाही पर कई मार्गों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

प्रमुख यातायात डायवर्जन

  • मेरठ से आने वाले वाहन मोदीनगर/मुरादनगर गंगनहर की ओर नहीं जाएंगे, इन्हें दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे व हापुड़ होकर NH-09 से गुजारा जाएगा।
  • मोदीनगर व ALT मार्ग से आने वाले वाहन गंगनहर की ओर नहीं जाएंगे, इन्हें हापुड़ चुंगी – आत्माराम स्टील – NH-09 की ओर मोड़ा जाएगा।
  • पाइप लाइन मार्ग से टीलामोज व दुहाई पेरीफेरल उतार से आने वाले वाहन गंगनहर नहीं जाएंगे, इन्हें ईस्टर्न पेरीफेरल व कराना पेरीफेरल की ओर भेजा जाएगा।
  • आर्डिनेंस फैक्ट्री से आने वाले वाहन कन्नौजा मार्ग से होकर NH-09 की ओर जाएंगे।
  • तुलसी निकेतन, भोपुरा व सीमापुरी (अप्सरा बॉर्डर) से आने वाले वाहन गाजियाबाद शहर में प्रवेश नहीं करेंगे, इन्हें रोड नं.56 – गाजीपुर मंडी – यूपी गेट – NH-09 मार्ग से गुजारा जाएगा।

यातायात पुलिस की अपील

यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित समयावधि में अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित मार्गों का प्रयोग न करें और वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें। आवश्यकता पड़ने पर यातायात व्यवस्था में संशोधन भी किया जा सकता है। किसी भी जानकारी या सहायता के लिए यातायात पुलिस कंट्रोल रूम नंबर: 9643322904 पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *