Ghaziadab के बच्चों ने दीपावली पर आतिशबाजी से दूर रहने की दी सलाह
अथाह संवेददाता, Ghaziadab । सामाजिक संस्था उज्जवल भारत मिशन के सौजन्य से विजयनगर स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर एक दीपकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें केंद्र के बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और बड़े सुंदर तरीके से दीप व मोमबत्तियां सजाये।
संस्था द्वारा बताया गया दीपावली के इस पर्व पर आगे आने वाले दिनों में इस तरह की और भी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिससे बच्चो में पढ़ाई के साथ साथ छुपा अन्य हुनर भी निखरकर बाहर आ सके।
संस्था की सह सचिव स्नेहा शिशोदिया ने बच्चों को रोशनी के त्योहार दीवाली की विशेषता से अवगत कराया,उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे बच्चों से दीवाली में आतिशबाजी से दूर रहने की सलाह दी तथा कहा कि पटाखों से न सिर्फ प्रदूषण फैलता है बल्कि फैलने वाले प्रदूषण से अनेक खतरनाक बीमारियां जन्म लेती है। इस दौरान संस्थापक अध्यक्ष उमेश शर्मा, केंद्र की संयोजिका व ज्वाइंट सेक्रेटरी स्नेहा शिशोदिया, जिला महासचिव संजीव नागपाल आदि मौजूद रहे।
Ghaziadab News——————-Ghaziadab News