- कहा: कलेक्ट्रेट में पार्किंग का विस्तार एवं हापुड़ चुंगी क्रासिंग पर चार लेन फ्लाईओवर बनाने की योजना
- यातायात व्यवस्था में बेहतर सुधार हेतु किया जायेगा हर सम्भव प्रयास: रविन्द्र कुमार मांदड़

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। नवनियुक्त जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने जनपद में कार्यभार संभालने के दौरान मीडियाकर्मियों द्वारा उठाई गई जाम की समस्या को गंभीरता से लिया।, जिसके तहत कलेक्ट्रेट सहित उसके आस—पास का निरीक्षण करते हुए जाम की समस्या से जनपदवासियों को निजात दिलाने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए, उन्होने कहा कि यातायात व्यवस्था में बेहतर सुधार हेतु हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने कलेक्ट्रेट परिसर में जाम की समस्या से छुटकारे के लिए दो दिन पहले कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया और पार्किंग स्थल का विस्तार करने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने हापुड़ चुंगी पर नया पुल बनाने की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उ0प्र0रा0सेतु निगम द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त पुल पर लगभग 98 करोड़ रुपए की लागत आएगी, जो कि आठ सौ मीटर लम्बा व चार लेन का होगा।
पुल के बन जाने से लाखों वाहन चालकों को जाम से निजात मिलेगी। पुल के निर्माण होने से हापुड़ चुंगी पर एनएच—9 का ट्रैफिक रेल उपरिगामी सेतु डायमंड से शास्त्रीनगर चौराहे से निकलते हुए हापुड़ चुंगी से गुजर कर वाया अल्ट सेंटर से एनएच—58 मेरठ एवं दिल्ली को जाता है तथा दिल्ली—साहिबाबाद का ट्रैफिक वाया मोहननगर व ठाकुरद्वारा मोड़ से हापुड़ चुंगी होते हुए हापुड़ जनपद को जाने वाले वाहनों को जाम से मुक्ति मिल सकेगी। जिलाधिकारी ने इस संबंध में यूपी ब्रिज कारपोरेशन से डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये।
