
कालोनाइजर के साईट आॅफिस और सड़क किये ध्वस्त
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जीडीए वी सी अतुल वत्स के निर्देशन में एवं प्रभारी प्रवर्तन जोन-2 के नेतृत्व में गुरुवार को आजाद द्वारा ग्राम-सरना, पाईप लाईन रोड़, मुरादनगर के खसरा संख्या-1533 व 1530, 1308, 1256-1258, 1273-1275 के लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में रविन्द्र सिरोही ग्राम-नवीपुर, मुरादनगर, खसरा संख्या-35 के लगभग 8500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में पूर्व निर्मित सड़को पर पत्थर डालने का कार्य, एक भवन का निर्माण पूर्ण कर एवं अध्यासित है एवं रविन्द्र, ग्राम-बसन्तपुर सैंतली, नवीपुर बम्बा, दुहाई द्वारा खसरा संख्या-20, पर लगभग 20000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में विकसित की जा रही अवैध कालोनी में सड़क, बाउण्ड्रीवॉल, साईट आॅफिस को ध्वस्त कर दिया गया है।

ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान अवैध निर्माणकतार्ओं द्वारा भारी विरोध प्रकट किया गया, लेकिन पुलिस व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की प्रभावी कार्यवाही के द्वारा नियन्त्रित करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।
प्रभारी प्रवर्तन जोन-2 द्वारा लोगो को सख्त निर्देश दिये गये कि बिना अनुमति प्राप्त किये गये किसी भी निर्माण को बक्शा नही जायेगा। उपरोक्त अनाधिकृत रूप से किये गये निर्माण के विरूद्ध सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्तागण एवं प्रवर्तन जोन-2 के समस्त स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। आगामी माह में भी ध्वस्तीकरण/सील की कार्यवाही किये जाने का अभियान जारी रहेगा।
