Dainik Athah

व्यापारी संगठनों के साथ नगर पालिका की बैठक

अथाह संवाददाता
मोदीनगर
। नगर पालिका सभागार में नगर के सभी प्रमुख व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों के साथ एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विनोद वैशाली ने की। इस अवसर पर नगर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में उत्तर प्रदेश राज्य रैंकिंग में 48वें स्थान से उठकर द्वितीय स्थान पर पहुंचने पर सभी व्यापार मंडलों को बधाई दी गई। यह महत्वपूर्ण उपलब्धि नागरिकों, व्यापारियों, सफाईकर्मियों और नगर पालिका की संयुक्त मेहनत का परिणाम है।
नगर पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली ने कहा कि मोदीनगर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित शहर बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। व्यापारिक संगठनों का सहयोग सराहनीय है और नगर पालिका नागरिक हित में निरंतर कार्य करती रहेगी। हमारा अगला लक्ष्य उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करना है, और इसके लिए हम सब मिलकर काम करेंगे।

  • बैठक के मुख्य बिंदु और निर्णय
  • अतिक्रमण मुक्त मोदीनगर के लिए व्यापार मंडलों ने सविनय सहमति प्रदान की।
  • पॉलिथीन पर पूर्ण प्रतिबंध को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए व्यापारियों ने नगर पालिका को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
  • स्वच्छता, यातायात व्यवस्था, नागरिक सुविधाएं, कचरा प्रबंधन जैसे अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
  • राज्य रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए व्यापार मंडलों और नगर पालिका ने मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *