यह अभियान केवल ध्वजारोहण तक सीमित न रहकर देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम बनना चाहिए: डीएम
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। आगामी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निदेर्शानुसार चलाए जा रहे हर घर तिरंगा जन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिले में अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई तथा विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद के प्रत्येक नागरिक तक हर घर तिरंगा अभियान की भावना पहुंचे और सभी लोग 13 से 15 अगस्त के मध्य अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराएं। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल ध्वजारोहण तक सीमित न रहकर देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम बनना चाहिए।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने अभियान की व्यापकता को दृष्टिगत रखते हुए सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने अधीनस्थ कार्यालयों, विद्यालयों, ग्राम पंचायतों, नगर निकायों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराने की पूर्व तैयारी सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान काकोरी ट्रेन एक्शन, तिरंगा महोत्सव, तिरंगा मेला, बाईक रेली, तिरंगा राखी बनाने की कार्यशालाऐं/प्रतियोगिताऐं, विद्यालयों में प्रतियोगिताएं, गोष्ठी, सास्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों के विषय में विस्तार से
चर्चा की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, डीडीओ प्रज्ञा श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त, पुलिस विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
