Dainik Athah

सपा ने शुरू किया अपना यूट्यूब चैनल समाजवादी पार्टी टीवी

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
जनता से सीधा संवाद स्थापित करने और पार्टी की दिन भर की गतिविधियों को व्यापक स्तर पर पहुंचाने के लिए 23 जुलाई से समाजवादी पार्टी ने अपना आधिकारिक यूट्यूब चैनल समाजवादी पार्टी टीवी रअटअखहअऊक ढअफळ ळश् लांच कर दिया है। जनता के बीच यह अत्यंत लोकप्रिय हो रहा है।
इस चैनल की खास बात यह है कि इसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा दिन भर दिए गए महत्वपूर्ण बयान एवं निर्देश पार्टी वस्रंि३ी२ नाम से प्रतिदिन रात 09:00 बजे आॅन एयर होगा। इस नए डिजिटल पहल का उद्देश्य है कि पार्टी की हर नीति, जन सरोकार से जुड़ी बातें और जमीनी स्तर की राजनीतिक हलचल जनता तक पारदर्शिता से पहुंचाई जाए।
समाजवादी पार्टी के इस विशेष कार्यक्रम को पार्टी के प्रवक्ता नावेद सिद्दीकी प्रस्तुत कर रहे हैं। नावेद सिद्दीकी मशहूर रेडियो एंकर रहे हैं। उन्होंने वर्षों तक एफएम रेडियों पर विशेष कार्यक्रमों का संचालन किया है। वे अपनी प्रभावशाली शैली में रात 09:00 बजे रोजाना पार्टी वस्रंि३ी२ पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *