Dainik Athah

प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने उद्यान अनुुभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

प्राधिकरण बनाएगा हरित मित्र,हरित मित्र के तौर पर शामिल किए जाएंगे स्थानीय लोग


50 करोड के उद्यान अनुभाग के बजट को खर्च किया जाएगा “आइकोनिक पार्क” विकसित करने पर। 

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण अब हर एरिया में हरित मित्र बनाए,इन हरित मित्रों में एरिया के आरडब्लूए के पदाधिकारियों और सामाजिक संगठन के लोगों को शामिल  करेगा,ताकि समय समय पर वह पार्कों में होने वाले कामों पर न केवल नजर रख सकें बल्कि अपना फीड बैक प्राधिकरण को दे सकें, ताकि पार्कों को बेहतर रूप दिया जा सके।

प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स की अध्यक्षता में उद्यान अनुभाग की बैठक के दौरान उम्मीद जतायी गयी कि इस कदम के बाद समाज के आमवर्ग के प्रतिष्ठित लोगों के द्वारा भी पार्कों की देखरेख में भागीदारी सुनिश्चित की जा सकेगी। बैैठक के दौरान प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने उद्यान अनुभाग के अधिकारियों को निर्देश  दिए कि प्राधिकरण के द्वारा विकसित कालोनियों के उन तमाम पार्कों की सूची तैयार की जाए,जिनके पार्क अभी तक नगर निगम के हैंडओवर नहीं किए गए है, जिससे इन पार्कों को उद्यान अनुभाग के प्रस्तावित 50 करोड के बजट से *आइकोनिक पार्क* के तौर पर विकसित किया जा सकें। ये भी तय किया गया कि विकसित किए जाने वाले पार्कों में ऐसा शुल्क रखा जाए, जिससे प्राप्त होने वाले शुल्क से पार्कों का रखरखाव किया जा सकें। ये भी स्पस्ट किया गया कि शुल्क रखने का उद्देश्य  किसी तरह की आय/लाभ हासिल करना नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *