27 जुलाई को आयोजित होने वाले ‘ग्रीनाथॉन’ की तैय्यारियों को लेकर दिया गया अंतिम रूप
जुम्बा और भांगड़ा का भी लुत्फ उठा सकेंगे प्रतिभागी: अतुल वत्स उपाध्यक्ष जीडीए
सिटी फारेस्ट, राजनगर एक्सटेंशन से होगी शुरूआत
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। पर्यावरण के प्रति लोगों मे जागरूकता लाने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा 27 जुलाई रविवार को सुबह 5:30 बजे से आयोजित की जाने वाली मैराथन ऐतिहासिक होगी, इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागियों के द्वारा लगातार सम्पर्क किया जा रहा है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स व अन्य अधिकारियों के द्वारा पूरे आयोजन की तैयारियो को लेकर फाइनल रूप दे दिया गया है। मैराथन के विजेताओं को नगद पुरस्कार भी दिये जायेंगे।
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स द्वारा तय की गयी रूप रेखा के अनुसार सिटी फॉरेस्ट में प्रात: 5 बजे से जुम्बा और भांगड़ा का कार्यक्रम रखा गया है और प्रात: 5:30 बजे से 21.1 किलो मीटर की हाफ मैराथन दौड़ की शुरू आत होगी। 10 किलों मीटर की दौड़ प्रतिस्पर्धा प्रात: 5:45 बजे से रखने का तय किया गया है जबकि पांच किलो मीटर की दौड़ का आयोजन प्रात: 6:15 बजे से किया जायेगा। इसी तरह तीन किलो मीटर की फन दौड़ प्रात: 6:30 बजे से होगी। प्रात: 8:30 से 9:00 बजे के बीच एक दौड़, एक पेड़ मां के नाम से वृक्षारोपण का कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कहा कि चूंकि 28 जुलाई को ‘विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस’ है, इसको ध्यान मे रखते हुए आयोजित होने वाली’ ’ग्रीनाथॉन’ की थींम ‘रन फॉर ग्रीन गाजियाबाद’ के मद्देनजर ही हॉल में टी- शर्ट के कलर और लोगो को अंतिम रूप दिया गया बल्कि आयोजन में हिस्सा लेने वाले अतिथियों और प्रतिभागियों को टी -शर्ट के वितरण की प्राधिकरण स्टाफ को जिम्मेदारी दी गयी है। प्राधिकरण द्वारा मैराथन में हिस्सा लेने के लिए आनलाइन आवेदन की व्यवस्था दी गई है । बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हो रहे है, इसके साथ साथ प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा अनेक संस्थाओ से भी सम्पर्क किया जा रहा है। संस्थाओ के पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठक की जा रही है। इस मैराथन से प्रत्येक उम्र के लोग जुड़ सकें इसके लिए इसे चार अलग श्रेणियों में रखा गया है, अर्थात 21.1 किलो मीटर,10 किलो मीटर, 5 और 3 किलो मीटर फन रन।
इस मैराथन की शुरूआत सिटी फारेस्ट से की जाएगी, एलीवेटेड रोड होते हुए मार्ग तय किया गया है। इस दिवस पर हिंडन नदी के किनारे पौधे भी लगाए जाएंगे। मैराथन में हिस्सा लेने वालों को टी शर्ट, मैडल तथा सार्टिफिकेट भी उपलब्ध कराए जाएंगे। मैराथन में विजेताओं को नगद धनराशि से भी सम्मानित किया जाएगा, 21.1 किलो मीटर मैराथन में विजेता महिला एवं पुरुषों को 21 हजार की धनराशि से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ साथ प्रथम रनर को 11 हजार एवं द्वितीय रनर को 5100 रूपए एवं 10 किलो मीटर की मैराथन में विजेता महिला एवं पुरुषों को 11 हजार एवं प्रथम रनर को 5100 और द्वितीय रनर को 3100 एवं 5 किलो मीटर की मैराथन में विजेता महिला एवं पुरुषों को 5100 तथा प्रथम रनर को 3100 और द्वितीय रनर को 2100 नगद धनराशि से सम्मानित किया जाएगा।
