Dainik Athah

भाजपा विधायक नंदकिशोर ने इंस्पेक्टर अब्दुर्रहमान सिद्दीकी पर लगाए गम्भीर आरोप

कमिश्नर को पत्र लिखकर की नार्को टेस्ट कराने की मांग

गाजियाबाद। क्राइम ब्रांच के पूर्व प्रभारी अब्दुल रहमान सिद्दीकी पर बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर सिद्दीकी की तत्काल गिरफ्तारी और नार्को टेस्ट की मांग की है।
गुर्जर ने आरोप लगाया है कि सिद्दीकी ने छांगुर बाबा और उसके नेटवर्क के साथ मिलकर कई गंभीर मामलों में लापरवाही बरती। साथ ही उन्होंने अवैध तरीके से संपत्तियां भी अर्जित कीं। विधायक ने सिद्दीकी को मिले मण्डल स्तरीय गैलेन्ट्री अवार्ड को “मिलीभगत का परिणाम” बताते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की है।
पत्र में विधायक ने लिखा है कि सिद्दीकी की भूमिका एक अधिकारी के साथ-साथ अपराधियों के सहयोगी के रूप में भी सामने आई है। विशेष रूप से तपोवन में लापता हुई हिन्दू युवती ‘आरा’ के मामले में उनकी भूमिका संदिग्ध बताई गई है।
विधायक ने आरोप लगाया है कि सिद्दीकी छांगुर बाबा के सहयोगी बदर सिद्दीकी के साथ मिलकर मेरठ, गाजियाबाद और दिल्ली-एनसीआर में युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका मतांतरण और अंतरधार्मिक विवाह कराते थे।
विधायक ने अपने पत्र में चार प्रमुख मांगें की हैं। पहली, सिद्दीकी की तत्काल गिरफ्तारी और नार्को टेस्ट। दूसरी, उन्हें दिए गए गैलेन्ट्री अवार्ड को वापस लेना। तीसरी, लोनी समेत पूरे गाजियाबाद में सतर्कता अभियान चलाना ताकि इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान हो सके। चौथी, गाजियाबाद के पूर्व पुलिस आयुक्त की संलिप्तता की जांच करना।
गौरतलब है कि पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ ने अब्दुल रहमान सिद्दीकी को निलंबित कर दिया है। सिद्दीकी पर आरोप है कि वर्ष 2019 में मेरठ के सिविल लाइन थाना प्रभारी रहते हुए उन्होंने एक अपहृत युवती का मुकदमा दर्ज नहीं किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *