Dainik Athah

दिल्ली-मेरठ रोड हुआ वनवे,17 जुलाई से दोनों लेन होंगी बंद

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद
। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने के चलते सोमवार से दिल्ली-मेरठ रोड वनवे कर दिया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक मेरठ से दिल्ली जाने वाली लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दी गई। जबकि 17 जुलाई से दिल्ली-मेरठ रोड की दोनों लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित हो जाएंगी।
पुलिस ने भारी वाहनों के बाद नौ जुलाई को हल्के और मध्यम वाहनों का डायवर्जन प्लान जारी किया था। इसके तहत 17 जुलाई की रात दस बजे से 25 जुलाई की रात हल्के-मध्यम निजी और व्यवसायिक वाहनों को विभिन्न स्थानों से डायवर्ट किया जाएगा। दिल्ली-मेरठ रोड मुख्य कांवड़ मार्ग है। इस पर कांवड़ियों की संख्या बढ़ने के कारण सोमवार से इसे वनवे कर दिया गया।

एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद ने बताया कि मोहननगर, मेरठ तिराहा, राजनगर एक्सटेंशन और हापुड़ चुंगी की तरफ से दिल्ली-मेरठ मार्ग पर सिर्फ मेरठ जाने वाली लेन पर वाहन चल सकेंगे। मेरठ से दिल्ली की तरफ जाने वाली लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित रहेगी। 17 जुलाई की रात 10 बजे से दिल्ली-मेरठ मार्ग की दोनों लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दी जाएंगीं। एडीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि 17 जुलाई की रात 10 बजे से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी वाहन प्रतिबंधित कर दिए जाएंगे। मेरठ एक्सप्रेसवे पूरी तरह से कांवड़ियों के लिए आरक्षित हो जाएगा। प्रशासन का पूरा प्रयास है कि कांवड़ियों को परेशानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *