Dainik Athah

अवैध रूप से सीकरी खुर्द में बनाई गई पुलिया होगी ध्वस्त करने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित

  • मोदीनगर नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक संपन्न
  • खाली प्लाट में गृह- जलकर न होने पर नहीं होगी रजिस्ट्री

अथाह संवाददाता
मोदीनगर।
मोदीनगर नगर पालिका क्षेत्र के सीकरी खुर्द में अवैध रूप से बनाई गई पुलिया और अधिशासी अधिकारी एवं सभासदों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का मामला पालिका बोर्ड बैठक में भी गूंजा। पालिका बोर्ड ने सर्व सम्मति से अवैध रूप से बनाई गई पुलिया का ध्वस्त करने का प्रस्ताव पारित कर दिया।

गुरूवार को नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विनोद जाटव वैशाली की अध्यक्षता में नगर पालिका की बोर्ड बैठक हुई। बोर्ड बैठक में कांवड़ यात्रा- 2025 को सकुशल संपन्न कराने के लिए व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में विचार-विमर्श करने के बाद कांवड़ यात्रा से संबंधित प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की। इसके साथ ही दुकानों की नीलामी, नगर में पिंक शौचालयों के निर्माण हेतु स्थान चिन्हित किये जाने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श कर स्थान चयन करने का निर्णय लिया गया। शमशान घाट के रख-रखाव के संबंध में भी प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई।

इसके साथ ही सभी खाली प्लॉटों पर गृहकर जलकर अधिरोपित न होने पर रजिस्ट्री न किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई। नगर में बन रही नई कॉलोनियों के रख-रखाव के संबंध में भी प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।

एक अन्य प्रस्ताव में ग्राम सीकरी खुर्द के खसरा सं0 609 क, 609 ख (नाला) की भूमि पर डाली गई अवैध पुलिया को तुड़वाए जाने पर सर्व सम्मति से मुहर लगाई गई। बता दें कि स पुलिया के कारण ही कुछ लोगों ने नगर पालिका पर प्रदर्शन कर अधिशासी अधिकारी और सभासदों के संबंध में अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। नगर पालिका प्रशासन एवं सभासदों ने इस मामले में कड़ा रूख अख्तियार किया। बोर्ड बैठक में अधिशासी अधिकारी नरेंद्र मोहन मिश्रा के साथ ही सभी सभासद उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *