अथाह ब्यूरो
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन, लखनऊ में सम्पन्न हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में उच्च शिक्षा विभाग से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई। प्रदेश में निजी क्षेत्र के एक नए विश्वविद्यालय की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में संरचनात्मक सुधारों और संस्थागत विस्तार पर विशेष बल दिया है। इसी क्रम में गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर में डा. केएन मोदी विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी गई है। यह विश्वविद्यालय डा. केएन मोदी इंस्टीट्यूट आॅफ फॉर्मास्यूटिकल्स एजुकेशन एण्ड रिसर्च ट्रस्ट द्वारा ग्राम बिसोखर व बेगमाबाद बुदाना, तहसील-मोदीनगर में लगभग 20.45 एकड़ भूमि पर स्थापित किया जाएगा।
प्रस्ताव के अनुसार उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2019 में संशोधन कर उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश, 2025 प्रख्यापित किया जाएगा, जिसके पश्चात विश्वविद्यालय को संचालन प्राधिकृति पत्र जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा का अवसर प्राप्त होगा।