Dainik Athah

निवाड़ी में बनेगी विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त शूटिंग रेंज

  • इंटरनेशनल स्पोर्टस फेडरशन के मानकों के आधार पर होगा निर्माण
  • शूटिंग रेंज में तैयार हो सकेंगे चैम्पियन, जो दुनिया में करेंगे प्रदेश और देश का नाम रोशन
  • परिसर में इंटीग्रेटिड बहुउद्देश्यीय हाल, एथलीट के लिए हास्टल और स्पोर्टस के दूसरे साधन एक ही छत के नीचे होंगे उपलब्ध

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद
। निवाड़ी नगर पंचायत क्षेत्र में दस एकड जमीन पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज का निर्माण कराएगा। इस शूटिंग रेंज में खिलाड़ियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी।

जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि यह शूटिंग रेंज इंटरनेशनल स्पोर्टस फेडरशन के मानकों को ध्यान में रखते हुए बनेगी। वह भी ऐसी कि जो आने वाले वक्त में शूटिंग स्पोर्टस के लिए हब बने। जहां पर प्रशिक्षण प्राप्त चैम्पियन दुनिया में देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। इस महत्वाकांक्षी योजना को प्रदेश सरकार की खेलों को बढ़ावा देने की योजना के मद्देनजर तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया यही नहीं दस एकड़ में विकसित किए जाने वाले शूटिंग रेंज में चारों तरफ न केवल रनिंग ट्रेक की सुविधा उपलब्ध होगी बल्कि परिसर में इंटीग्रेटिड मल्टी परपज हाल, एथलीट के लिए हास्टल और स्पोर्टस के दूसरे साधन एक ही परिसर में उपलब्ध होंगे।

जीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि इस शूटिंग रेंज का निर्माण टेंडर की प्रक्रिया अपनाते हुए ऐसी एजेंसी से करवाया जायेगा जिसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शूटिंग रेंज के निर्माण का अनुभव प्राप्त हो। निवाड़ी में बनने वाली शूटिंग रेंज का रखरखाव और संचालन का दायित्व पीपीपी माडल पर किया जाएगा।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि शूटिंग रेंज के निर्माण का उद्देश्य गाजियाबाद औैर आस-पास के युवा न केवल प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त कर सकें बल्कि आने वाले वक्त में गाजियाबाद के साथ प्रदेश और देश का डंका दुनिया के दूसरे देशों में बजा सकें। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड क्लास शूटिंग रेंज और उसमें प्रस्तावित दूसरी अति आधुनिक सुविधाओं के मद्देनजर लागत का आंकलन कराया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *