अथाह संवाददाता, Ghaziabad । गन्ना भुगतान सहित तमाम समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन जगह-जगह जारी है। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने जिला मुख्यालय पर दरी बिछा दी और धरने पर बैठ गए ।
किसानों की मांग है कि गन्ने का बकाया भुगतान, गन्ने का भाव 450 रुपए, ट्यूबेल पर मीटर ना लगाने जैसी तमाम समस्याओं के निराकरण के लिए शासन प्रशासन से मांग की। यूनियन के जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन भी किसानों की समस्याओं को हल्के में ले रहा है। लॉकडाउन के बाद किसान व्यापारी तबाही के मुहाने पर पहुंच गए हैं। इस मौके पर अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह, मंडल उपाध्यक्ष सतेन्द्र त्यागी, जिला प्रभारी जयकुमार मलिक, तहसील अध्यक्ष वेदपाल मुखिया, डायरैक्टर विरेन्द्र त्यागी, चन्द्रपाल सिंह , शमशेर राना, जबरसिंह, सुभाष तेवतिया, ईश्वर सिंह,विरपाल सिंह,सोनु, आदि लोग मौजूद रहे।
Ghaziabad———————————-Ghaziabad