अथाह संवाददाता, गाजियाबाद । कवि नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल के गनर ने रविवार रात करीब 8:30 बजे अपने कमरे में खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर साथ में रहने वाले चालक संजय ने देखा तो गोली ठुड्डी के नीचे लगी थी आनन-फानन में घायल सिपाही को यशोदा अस्पताल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार जनपद बागपत के गांव सरूरपुर निवासी राजपाल सिंह का पुत्र गौरव कुमार बीते करीब 6 माह से कविनगर स्थित के एफ 91 में रहने वाले राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल के यहां गनर की ड्यूटी कर रहा था। आरक्षी गौरव कुमार के साथ ड्राइवर संजय भी रहता है। संजय के मुताबिक रात करीब 8:30 बजे संजय ने देखा कि गौरव कुमार कान में लीड लगाकर बात कर रहा है। देखने से लग रहा था कि गौरव घर बात कर रहा है। संजय देखकर कमरे के बाहर चला गया। तभी अचानक गोली की आवाज सुनाई दी। संजय तुरंत कमरे की ओर दौड़ा तो देखा कि गौरव कुमार के ढोडी के नीचे गोली लगी है। घायल अवस्था में गौरव को यशोदा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
क्षेत्राधिकारी का कहना है कि गौरव कुमार राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल के यहां करीब 6 माह से सुरक्षा गार्ड थे। गौरव ने खुद की कार्बाइन से गोली मार ली। गौरव कुमार ने गोली मारकर आत्महत्या क्योंकि इस बात का अभी खुलासा नहीं हो सका है। गौरव के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है घटना की सूचना पाकर एसएसपी कलानिधि नैथानी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घटना के बाबत जानकारी ली।