अथाह संवाददाता,हरिद्वार। भाजपा नेता को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त भाजपा नेता ने खन्नानगर में एक संपत्ति खरीदी हुई है, वह पुराने किरायेदार को निकालने के लिए कई महीने से प्रयास कर रहा है, लेकिन मंसूबे में कामयाब नहीं हो पा रहा।
खन्नानगर में भाजपा नेता ने हाइवे पर मौजूद एक मकान को खरीदा था। मकान में कई दुकाने हैं जोकि किरायेदार के हवाले थे। भाजपा नेता की एक दुकानदार को छोड़कर अन्य दुकानदारों से सेटलमेंट हो गया था। अब दुकानदार से दुकान खाली कराना मुश्किल हो रहा है।
भाजपा नेता ने लॉकडाउन के दौरान भी दुकान खाली कराने का प्रयास किया। उस पर ताला भी जड़ दिया। मामले को लेकर दोनों पक्ष आमने—सामने भी आ गए। कई बार झगड़े भी हो चुके हैं। जिसमें भाजपा नेता को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस उठाकर ले गई थी और शांतिभंग में चालान भी किया था। अब रविवार को भाजपा नेता ने फिर से दुकान को कब्जाने की कोशिश की।
इस पर दूसरा पक्ष भी पहुंच गया और पुलिस को शिकायत की। जिस पर ज्वालापुर पुलिस उसे उठाकर ले आई और हवालात में बंद कर दिया। कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि मामले में जांच चल रही है।