जीडीए वी सी अतुल वत्स के सख्त निदेर्श: पुन: विकसित होने पर तत्काल हो ध्वस्तीकरण व एफआईआर

अथाह संवाददाता
मोदीनगर। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए जज रहे अभियान के तहत सोमवार को प्रभारी प्रवर्तन जोन 2 के नेतृत्व में संदीप चौधरी पुत्र ओमवीर सिंह द्वारा खसरा संख्या 839, 840 ग्राम डिडौली परगना जलालाबाद गंग नहर रोड मोदीनगर पर लगभग 50 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग का कार्य किया गया था ।

उपरोक्त अवैध कॉलोनियों कालोनाइजर द्वारा बनाई जा रही सड़क ,बाउंड्री वॉल ,आदि को ध्वस्त कर दिया गया। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय स्थानीय विकासकर्ता/निर्माणकर्ता द्वारा काफी विरोध किया गया परंतु प्राधिकरण पुलिस बल द्वारा उन्हें नियंत्रित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रखी गई । प्राधिकरण द्वारा लोगों को सख्त निर्देश दिया गया कि बिना अनुमति किए गए किसी भी निर्माण को तुरंत ध्वस्त किया जाएगा ।
उपरोक्त अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही अनाधिकृत कालोनियों के विरुद्ध सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता एवं प्रभारी जोन 2 के समस्त स्टाफ एवं प्राधिकरण पुलिस बल व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई ।आगे भी अवैध निर्माण के विरुद्ध ध्वस्तीकरण /सील की कार्यवाही किए जाने का अभियान जारी रहेगा।