अथाह संवाददाता
मोदीनगर। विधानसभा क्षेत्र में विधायक डॉ. मंजू शिवाच द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। विधायक निधि से कराए गए इन कार्यों से क्षेत्रवासियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी तथा जीवन स्तर में सुधार होगा।
राजबाला एनक्लेव में मेन गेट से अमन चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल तक इंटरलॉकिंग एवं नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया, जिसकी लागत 9.61 लाख रही। इस कार्य से विद्यार्थियों एवं स्थानीय नागरिकों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी।
ग्राम मछरी में शमशान के मैन रास्ते से अंत्येष्टि स्थल तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया, जिसकी कुल लागत 3.41 लाख रुपये है। यह कार्य सामाजिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है।

ग्राम भदोला में तीन मार्गों पर इंटरलॉकिंग एवं नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण विधायक द्वारा किया गया:
बुद्ध प्रकाश के मकान से मनीराम के मकान तके,जगदीश के मकान से विनोद प्रजापति के मकान तक,इंद्रपाल के मकान से प्रशांत की दुकान तक।
इन सभी कार्यों की कुल लागत 4.40 लाख रुपये है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में जलनिकासी की समस्या दूर होगी और सड़क सुविधा में सुधार होगा। विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने इन सभी कार्यों के माध्यम से क्षेत्रवासियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास हेतु ऐसे कार्य आगे भी जारी रहेंगे।
इस अवसर पर जुल्फीकार प्रधान, अनुराग प्रधान, लीलू प्रधान फफराना, सुकरम, इंदरपाल सिंह, राजवीर सैनी, कारणवीर सिंह (विधायक प्रतिनिधि), संजय भदौला आदि उपस्थित रहे े