अथाह संवाददाता, नई दिल्ली। लद्दाख में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) को मिली बड़ी जीत। लद्दाख में स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (LAHDC) के आयोजित चुनाव में 26 सीटों में से BJP ने 15 सीटों पर बाजी मार ली है। जबकि कांग्रेस को सिर्फ 9 सीटों पर ही जीत हासिल हुई है।
वहीं दो सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों को मिली। आपको बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार लद्दाख में मतदान हुआ है। हालांकि चुनाव से पहले कई पार्टियों ने इस चुनाव को बहिष्कार करने का ऐलान किया था। जिसके चलते एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद ही चुनाव संपन्न कराया गया।
यहां पर BJP और कांग्रेस दोनो ही 26 सीटों पर चुनाव लड़ था। और आम आदमी पार्टी ने 19 जगह उम्मीदवार खड़े किए थे। कुल 23 उम्मीदवार निर्दलीय भी थे। पहली बार स्वायत्त हिल काउंसिल इलेक्शन मे मतदान करने के लिए इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का प्रियोग हुआ था। चुनाव में कुल 54 हजार से अधिक मतदान हुआ था।