Dainik Athah

निवेशकों की पहली पंसद है आज का उत्तर प्रदेश: सुनील शर्मा

उत्सव अभियान के तहत प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने बताई सरकार की उपलब्धियां

अथाह संवाददाता
साहिबाबाद।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सरकार के 8 वर्षों की बेमिसाल उपलब्धियां को उत्सव अभियान के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सभी विधायक अपनी-अपनी विधानसभा में सरकार की उपलब्धियां के साथ उनके द्वारा कराए गए विधानसभाओं में कार्यों का लेखा-जोखा बता रहे हैं।

साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने अपने कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसे संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में अब तक 53932 लाभार्थियों को 1294.36 लाख रुपए , प्रधानमंत्री आवास में शहरी और ग्रामीण मिलकर 26302 लाभार्थी , निराश्रित महिला पेंशन के अंतर्गत 36451 लाभार्थी , प्रधानमंत्री जनधन खातों की अब संख्या 1139 272, आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड की संख्या 575767, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का निर्माण , विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत 5275 लोगों को टूल किट का लाभ, छात्रों के लिए दो यूनिवर्सिटी जैसे अनेकों जनित के काम कराए गए हैं।

उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि आपकी विधानसभा में उन्होंने नंदग्राम में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट पानी और सीवर की लाइन का कार्य राज नगर एक्सटेंशन में बैनामा कराने हेतु एक रजिस्ट्री आॅफिस नंदग्राम टीला मोड और शालीमार गार्डन में नए थानों का निर्माण पूर्वांचल भवन उत्तरांचल भवन और कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण डिस्पेंसरी में 40 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर देने का कार्य खोड़ा में दो स्कूल खोड़ा में 50 बेड का अस्पताल प्राइमरी स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर वसुंधरा चौराहे पर ओवर ब्रिज का निर्माण प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प नए बिजली घर का निर्माण जैसे अनेक उपलब्धियां को करने का काम किया है। उन्होंने बताया कि एम्स की सेटेलाइट का प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है।

उन्होंने सरकार की विशेष उपलब्धियां को गिनाते हुए बताया कि आरटीएस द्वारा अशोकनगर दिल्ली से मेरठ साउथ तक रैपिड मेट्रो नमो भारत संचालित की जा रही है जनपद गाजियाबाद के साहिबाबाद गाजियाबाद गोलघर दुहाई मुरादनगर मोदीनगर आदि स्टेशन से जाने वाले यात्रियों के इसका बड़ा लाभ मिला है।

प्रेस वार्ता में नवनिर्वाचित महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, अभियान संयोजक बॉबी त्यागी, सहसंयोजक गुंजन शर्मा, मीडिया टीम के अश्वनी शर्मा, एल गौतम, मंडल अध्यक्ष आलोक शर्मा, नामित वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे। प्रेस वार्ता से पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा ने सरकार की उपलब्धियां बताने से पहले पूर्व वरिष्ठ पत्रकार किरण पाल राणा के दिवंगत होने पर उन्हें 2 मिनट का मौन देकर श्रद्धांजलि व्यक्त की गई।

साहिबाबाद विधानसभा के अंतर्गत पिछले 8 वर्षों में केंद्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा हुए प्रमुख कार्य

खोड़ा में 2 कम्पोजिट स्कूल
=खोड़ा में 50 बेड का हॉस्पिटल
=पूर्वांचल एवं उत्तरांचल भवन का निर्माण
=देश की पहली रैपिड रेल का संचानलन शुरू
=हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान शुरू
=कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण
=जूनियर हाई स्कूल कड़कड़ मॉडल में 10 वी तक के बच्चे शिक्षा लेंगे
=नंदग्राम में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगा
=प्राइमरी स्कूल में बच्चों के लिए फर्नीचर दिया
=कौशांबी, नन्दग्राम, टीला मोड, शालीमार गार्डन नाम से नए थानों की शुरूवात की
=साहिबाबाद, अर्थला, हिंडन नदी पर अंडरपास
=वसुंधरा चौराहे पर ओवरब्रिज का निर्माण
=हिंडन पुल का निर्माण
=सोसाइटी रजिस्ट्रेशन कार्यालय राजनगर एक्सटेंशन का शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *