- मेरठ विकास भवन में दिनेश कुमार गोयल सभापति ने कि विद्युत विभाग की समीक्षा
- जनता की समस्याओं का कराया निराकरण
अथाह संवाददाता
मेरठ। प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति के सभापति दिनेश कुमार गोयल ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्युत उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाये।
गुरुवार को दिनेश कुमार गोयल, सभापति प्रदेशीय विधुत व्यवस्था संबंधी जॉच समिति की अध्यक्षता में विकास भवन मेरठ में समिति के सदस्यों के साथ व डा. विजय कुमार सिंह जिलाधिकारी मेरठ एवं मेरठ, बागपत, हापुड़ जिले के विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ मिलकर जनपद मेरठ, बागपत, हापुड़ के विद्युत विभाग से सम्बन्धी विभागीय कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान पिछले तीन वर्षों में किये गये कार्यों के बारे मे अवगत कराया गया।
इससे पहले सभागार पहुंचने पर सभापति दिनेश गोयल को गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। मेरठ, बागपत जिले के विद्युत विभाग के उपभोक्ताओं द्वारा अपनी समस्याओं से सभापति को अवगत कराया जिस पर उन्होने तत्काल अधिकारियों से उनका समाधान करने हेतु आदेश दिया। मेरठ पहुंचनें पर कार्यकत्ताओं ने फूल माला व पटका पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। दिनेश कुमार गोयल ने कहा कि उपभोक्ता को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न आये इसपर अधिकारी विशेष रूप से ध्यान दें।
बैठक में सभापति दिनेश कुमार गोयल के साथ समिति के एवं विधन परिषद के सदस्य विजय बहादुर पाठक, अश्विनी त्यागी, रतनलाल व विधुत विभाग से सम्बन्धित सभी उच्चाधिकारी मौजूद रहें।